INDvsPAK के मुकाबले को लेकर रेलवे ने भी कर ली तैयारी, मैच देखने जा रहे पैसेंजर्स के लिए चलाएगी स्पेशल ट्रेन
INDvsPAK World Cup 2023 Special Train: भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के महामुकाबले के लिए वेस्टर्न रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है.
INDvsPAK World Cup 2023 Special Train: क्रिकेट फैंस को जिस महामुकाबले का इंतजार है, वह अब बस होने ही वाला है. भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के इस महामुकाबले में इस शनिवार को अहमदाबाद में आमने-सामने होंगे. भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच देखने जा रहे क्रिकेट फैंस के लिए रेलवे ने खास तैयारियां कर लिया है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि अहमदाबाद में आयोजित होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को देखने जा रहे क्रिकेट फैंस की अतिरिक्त भीड़ को संभालने के लिए मुंबई सेंट्रल एवं अहमदाबाद के बीच स्पेशल किराये पर एक जोड़ी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.
वेस्टर्न रेलवे चला रही है ये स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09013/09014 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09013 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल शुक्रवार, 13 अक्टूबर, 2023 को मुंबई सेंट्रल से 21.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन संख्या 09014 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल रविवार, 15 अक्टूबर, 2023 को अहमदाबाद से 04.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
TRENDING NOW
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत एवं वडोदरा जं. स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे. ट्रेन संख्या 09013 एवं 09014 की बुकिंग 12 अक्टूबर, 2023 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. उपर्युक्त ट्रेन विशेष किराये पर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेगी. ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:16 PM IST