World Cup 2023, SA Vs SL Match Highlights: साउथ अफ्रीका ने 102 रनों से जीता पहला मुकाबला, एक मैच में बने रिकॉर्ड 754 रन
South Africa vs Srilanka, World cup 2023 Match Highlights: विश्वकप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका ने एक के बाद एक रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है. साउथ अफ्रीका ने विश्वकप का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. जानिए मैच के हाइलाइट्स.
South Africa vs Srilanka, World cup 2023 Match Highlights: विश्वकप 2023 के चौथे मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को हाई स्कोरिंग मैच में 102 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में रिकार्ड 754 रन बने. साउथ अफ्रीका ने विश्वकप के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. साउथ अफ्रीका ने तीन बल्लेबाजों के शतकों की मदद से पहली पारी में 428/5 रन बनाए. जवाब में श्रीलंका की टीम ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन, पूरी टीम 326 रनों पर ऑल आउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने 102 रनों से जीत हासिल की है. साउथ अफ्रीका ने इसी के साथ अंक तालिका में अपना खाता खोला है.
South Africa vs Srilanka, World cup 2023 Match Highlights: वैन डर ड्यूसन और डि कॉक का तूफान शतक
अरुण जेटली स्टेडियम नई दिल्ली में टॉस जीतकर श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. कप्तान तेम्बा बावुमा आठ रन बनाकर आउट हो गए. फर्स्ट डाउन बल्लेबाजी करने उतरे वैन डर ड्यूसन और क्विंटन डि कॉक श्रीलंका के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे. दूसरे विकेट के लिए क्विंटन डि कॉक और ड्यूसैन ने 204 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी बनाई. क्विंटन डि कॉक ने 83 गेंद में शतक जड़ा. हालांकि, शतक जड़ने के बाद अगली ही गेंद में मथीशा पथिराणा ने उन्हें मिड ऑन पर धनंजय डि सिल्वा के हाथों कैच आउट कराया.
South Africa vs Srilanka, World cup 2023 Match Highlights: एडन मार्क्ररम ने 49 गेंदों में बनाया सबसे तेज शतक
डि कॉक के आउट होने के बाद सेकंड डाउन बल्लेबाजी करने उतरे एडन मार्क्ररम ने इस विश्वकप की सबसे आक्रमक पारी खेली. वहीं, वान डेर ड्यूसेन ने अपना शतक पूरा किया. ड्यूसेन (108 रन) को दुनिथ वेल्लालगे ने लॉन्ग ऑन पर समरविक्रमा के हाथों कैच कराया. ड्यूसेन के आउट होने के बाद एडन मार्क्ररम ने पारी को हेनरी क्लासेन के साथ आगे बढ़ाया. मार्क्ररम ने 14 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 49 रनों में अपना शतक पूरा किया. दिलशान मधुशंका ने मार्क्ररम को आउट किया. साउथ अफ्रीका ने 50 ओवर में पांच विकेट खोकर 428 रनों का स्कोर खड़ा किया.
South Africa vs Srilanka, World cup 2023 Match Highlights: बेहद खराब रही श्रीलंका की शुरुआत, कुशल मंडिस का अर्धशतक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
429 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. पथुम निसांका बिना खाता खोले मार्को जेंसन का शिकार बने. 1 रन पर पहला विकेट गिरा. कुशल मेंडिस ने कुसल परेरा के साथ मिलकर पारी को संभाला और स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया. दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई. कुशल परेरा को आउट कर मार्को जेनसन ने इस साझेदारी को तोड़ा. कुशल मेंडिस ने एक छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. मेंडिस ने 42 गेंदों में चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से 76 रन बनाए. मेंडिस को रबाडा ने आउट किया. इसके बाद सदीरा विक्रमसिंघा और धनंजय डिसिल्वा सस्ते में आउट हो गए.
South Africa vs Srilanka, World cup 2023 Match Highlights: 150 रनों पर आधी टीम लौटी पवेलियन, दासुन शनाका ने बनाई फिफ्टी
150 रन पर श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन लौट गई. चरिथ असलंका ने दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. असलंका ने 65 गेंदों में आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 79 रन बनाए. लुंगी नगड़ी ने असलंका को स्वीपर कवर में सब्स्टीट्यूट आर हेनड्रिक्स के हाथों कैच आउट कराया. कप्तान दासुन शनाका ने इसके बाद पारी को आगे ले जाने का काम किया. शनाका ने 62 गेंदों में 68 रन की पारी खेली. केशव महाराज ने शनाका को बोल्ड किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
कासुन रजिता ने 31 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 33 रन की पारी खेली. हालांकि, एक के बाद एक विकेट गिरते रहे. मथीशा पथिराणा के रूप में श्रीलंका का आखिरी विकेट गिरा. श्रीलंका की पूरी टीम 44.5 ओवर में 326 रन पर सिमट गई. एडन मार्क्ररम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
12:07 AM IST