SL vs PAK, Asia Cup 2022 Final: कौन बनेगा एशिया का बादशाह, पाकिस्तान या श्रीलंका, जानिए किसमें कितना है दम
SL vs PAK, Asia Cup 2022 Final: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच रविवार, 11 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में इससे पहले दोनों टीमें शुक्रवार को सुपर 4 मुकाबलों में आमने-सामने हुई थीं, जहां श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था.
SL vs PAK, Asia Cup 2022 Final: कौन बनेगा एशिया का बादशाह, पाकिस्तान और श्रीलंका में खिताबी भिड़ंत कल (ICC)
SL vs PAK, Asia Cup 2022 Final: कौन बनेगा एशिया का बादशाह, पाकिस्तान और श्रीलंका में खिताबी भिड़ंत कल (ICC)
SL vs PAK, Asia Cup 2022 Final: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच रविवार, 11 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में इससे पहले दोनों टीमें शुक्रवार को सुपर 4 मुकाबलों में आमने-सामने हुई थीं, जहां श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था. सुपर 4 में श्रीलंका ने बेशक पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया लेकिन दोनों टीमों के मौजूदा प्रदर्शन को देखा जाए तो पाकिस्तान अभी भी श्रीलंका से काफी मजबूत नजर आ रही है. बताते चलें कि टी20 क्रिकेट में दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 22 मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 13 मैच जीते हैं तो श्रीलंका को 9 मैचों में जीत मिली है.
यूएई में 15वां एशिया कप खेला जा रहा है. इससे पहले हुए 14 एशिया कप टूर्नामेंट में श्रीलंका ने 5 बार खिताब जीता है तो वहीं पाकिस्तान ने अभी तक सिर्फ 2 बार ही खिताब अपने नाम किया है. बताते चलें कि भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप चैंपियनशिप जीती है.
भारत और पाकिस्तान दोनों को हरा चुकी है श्रीलंकाई टीम
श्रीलंका की टीम इस एशिया कप में काफी मजबूत दिखाई दी है. टूर्नामेंट में श्रीलंका ने सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं बल्कि टी20 की नंबर- 1 टीम, भारत को भी धूल चटाई है. श्रीलंका ने एक तरफ पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया तो दूसरी तरफ टीम इंडिया को 4 विकेट से मात दी थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एशिया कप 2022 में श्रीलंका की जो एक खास बात सामने आई, वो ये है कि उन्हें लक्ष्य का पीछा करने में कोई समस्या नहीं हो रही है और वे पूरी मजबूती के साथ लक्ष्य हासिल कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम लक्ष्य देने के साथ-साथ लक्ष्य हासिल करने में भी काफी सक्षम नजर आ रही है.
पाकिस्तान के पास बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे टॉप बल्लेबाज
इन सभी चीजों के अलावा पाकिस्तान और श्रीलंका के बैट्समैन के साथ-साथ गेंदबाज भी शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. जहां पाकिस्तान के पास बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और आसिफ अली जैसे दमदार बल्लेबाज हैं तो श्रीलंका के पास भी पथुम निसंका और कुसल मेंडिस जैसे इन-फॉर्म बल्लेबाज हैं.
श्रीलंका की फौज में शामिल हैं वानिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका जैसे खतरनाक गेंदबाज
गेंदबाजी में पाकिस्तान, श्रीलंका के मुकाबले ज्यादा मजबूत दिखाई दे रहा है. पाकिस्तान के दल में नसीम शाह, हारिस रउफ, मोहम्मद नवाज और हसन अली जैसे धारदार गेंदबाज हैं तो वहीं श्रीलंका की फौज में वानिंदु हसरंगा और दिलशान मदुशंका जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं, जिनके आगे भारत और पाकिस्तान के टॉप बल्लेबाज घुटने टेक चुके हैं. कुल मिला-जुलाकर कहने का मतलब ये है कि रविवार को होने वाला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है.
04:29 PM IST