IPL के पहले 10 मैच ने तोड़े सभी सीजन के रिकॉर्ड, 35 करोड़ दर्शकों ने टीवी पर देखा लाइव टेलिकास्ट
IPL 17 TV Viewership: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 17 ने टीवी व्यूअरशिप के पिछले सभी सीजन के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. आईपीएल 17 के पहले 10 मुकाबलों को 35 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा है.
IPL 17 TV Viewership: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले 10 मैचों ने टीवी पर लाइव टेलिकास्ट के पिछले सभी सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आईपीएल के पहले 10 मैच का 35 करोड़ दर्शकों ने टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण किया है. बार्क की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी के दौरान खेले गए सीजन सहित लीग के किसी भी पिछले संस्करण के डेटा से अधिक है. यही नहीं, पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक है.
IPL 17 TV Viewership: 22 फीसदी तक बढ़ी है मैच की रेटिंग्स, 8028 करोड़ मिनट तक देखे गए मुकाबले
बार्क की रिपोर्ट के मुताबिक टूर्नामेंट के 17वें सीजन की मैच रेटिंग भी पिछले सीजन की तुलना में 22 फीसदी बढ़ी है. यही नहीं, आईपीएल 2024 के आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स में टूर्नामेंट का कुल देखने का समय बढ़कर 8028 करोड़ मिनट हो गया है, जो पिछले साल की तुलना में 20 फीसदी अधिक है 8 से 14 अप्रैल के बीच प्रतिद्वंद्विता सप्ताह के साथ, ब्रॉडकास्टर टूर्नामेंट की चर्चा को और भी ऊपर ले जाने के लिए तैयार है. आपको बता दें कि आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा लोकसभा चुनाव 2024 के कारण दो चरण में हुई है.
IPL 17 TV Viewership: डिज्नी स्टार के खेल प्रमुख ने कहा- 'पिछले सीजन जहां से छोड़ा, वहीं से कर रहे हैं शुरू'
डिज्नी स्टार के खेल प्रमुख, संजोग गुप्ता ने कहा, "डिज्नी स्टार ने 17वें सीज़न की शुरुआत वहीं से की है, जहां पिछले साल इसे छोड़ा था, और प्रशंसक-केंद्रित पहलों को दोगुना कर दिया है, जो टूर्नामेंट के लिए जुनून और प्रशंसकों को प्रेरित करना चाहते हैं.'डिज्नी स्टार के खेल प्रमुख ने अपने बयान में आगे कहा है, 'अटूट समर्थन और प्रशंसकों और दर्शकों से मिला प्यार टीवी पर आईपीएल की समग्र क्षमता के साथ-साथ इसके आगे बढ़ने की क्षमता में स्टार स्पोर्ट्स के विश्वास की पुष्टि है.'
IPL 17 Schedule: 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा फाइनल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा क्वालिफायर और एलिमिनेटर
TRENDING NOW
आईपीएल का पहला मैच 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया है. 10 टीमों आपस में दो-दो मुकाबले खेलेगी. इसके बाद अंक तालिका में चार टीमें प्ले ऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी. पहला क्वालिफाई 21 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. पहला एलिमेटर मैच 22 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा क्वालिफायर मैच एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में 24 मई को खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 26 मई को एम.ए.चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जाएगा.
06:49 PM IST