IPL Auctions 2024: प्लेयर्स पर करोड़ों खर्च करने वाली फ्रेंचाइजी आखिर खुद कैसे कमाती हैं? जानें टीम मालिक कहां से करते हैं कमाई
IPL Auction 2024, Franchise Income Source: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी 262 करोड़ रुपए में कुल 77 खिलाड़ी खरीदने के लिए बोली लगा रही है. जानिए करोड़ों की बोली लगाने वाली फ्रेंचाइजी की कहां से होती है कमाई.
IPL Auction 2024, Franchise Income Source: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2024 की नीलामी ने पिछले सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ दिए हैं. आईपीएल 2024 की नीलामी में एक नहीं बल्कि दो प्लेयर्स 20 करोड़ रुपए से अधिक में बिके हैं.सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीतने वाली टीम के कप्तान पैट कमिंस को 20.50 करोड़ रुपए, कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपए में खरीदकर सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि प्लेयर्स पर लाखों और करोड़ों खर्च करने वाली फ्रेंचाइजी को आखिर इन पैसों का रिटर्न कैसे मिलता है. जानिए आईपीएल में कहां से होती है फ्रेंचाइजी की कमाई.
IPL Auction 2024, Franchise Income Source: ये हैं आईपीएल की कमाई के मुख्य सोर्स, BCCI, फ्रेंचाइजी दोनों की होती है कमाई
इंडियन प्रीमियर लीग के हर एक हिस्से से बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी की कमाई होती है. आईपीएल की कमाई का मुख्य सोर्स हैं: मीडिया राइट्स और ब्रॉडकास्ट राइट्स, टाइटल राइट्स, विज्ञापन और प्रमोशन से होने वाले रेवेन्यू, लोकल रेवेन्यू यानी टिकट्स और दूसरी चीजों से होने वाली कमाई. इसके अलावा आईपीएल की प्राइज मनी से भी टीमों को अच्छी कमाई होती है. ऐसे में जो टीमें टॉप चार में पहुंचती है तो उनके पास प्राइज मनी के जरिए भी कमाने का अच्छा मौका होता है.
IPL Auction 2024, Franchise Income Source: फ्रेंचाइजी को मिलता है ब्रॉडकास्टिंग राइट्स का आधा हिस्सा, विज्ञापन और प्रमोशन से होती है कमाई
ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से होने वाली कमाई से फ्रेंचाइजी को आधा हिस्सा मिलता है.इसके बाद विज्ञापनों और प्रमोशन्स से टीम की बेहतरीन कमाई होती है. हर टीम की जर्सी, हेलमेट, अंपायर की जर्सी, विकेट, बाउंड्री लाइन पर लगे विज्ञापन और लोगो के लिए कंपनियां फ्रेंचाइजी को पैसा देती है. इसके अलावा फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी ब्रांड का प्रमोशन भी करते हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी मर्चेंडाइज यानी जर्सी, टी शर्ट, कैप, हेलमेट, ग्लव्स आदि बेचकर भी कमाई करती है. इसके अलावा कुछ रिटेल आउटलेट्स से भी फ्रेंचाइजी की पार्टनरशिप होती है.
IPL Auction 2024, Franchise Income Source: लोकल रेवेन्यू से कैसे होती है कमाई
TRENDING NOW
फ्रेंचाइजी की कमाई का एक मुख्य जरिया लोकल रेवेन्यू भी होता है. इसमें टिकटों की बिक्री सबसे अहम होती है. एक मैच में टिकटों की बिक्री का 80 फीसदी पैसा घरेलू टीम को मिलता है. इसी कारण हर एक फ्रेंचाइजी के अपने कई होम ग्राउंड्स भी होते हैं. वहीं, प्राइज मनी की बात करें तो साल 2023 में आईपीएल का खिताब चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीता था. उन्हें 20 करोड़ रुपए प्राइज मनी मिली थी. रनर अप गुजरात को 13 करोड़ रुपए मिले थे. तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियन्स को सात करोड़ रुपए और LSG को 6.5 करोड़ रुपए मिले थे.
IPL Auction 2024, Franchise Income Source: फीस के अलावा फ्रेंचाइजी के ये होते हैं खर्चे
फ्रेंचाइजी के खर्चे की बात करें तो खिलाड़ियों और स्टाफ की फीस के अलावा ऑपरेशन कॉस्ट पर भी खर्च आता है. इसमें खिलाड़ियों की फ्लाइट्स के टिकट, होटल की बुकिंग और बाकी खर्चे शामिल होते हैं. इसके अलावा फ्रेंचाइजी को मैच के आयोजन के लिए स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को भी पैसा देना होता है. वहीं, अपनी कमाई का 20 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई को भी देना होता है.
06:09 PM IST