IPL Auction: दो करोड़ बेस प्राइज में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, रचिन रविंद्र के काम नहीं आई वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस
IPL Auctions 2024: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के अगले सीजन का ऑक्शन 19 दिसंबर को होगा. इससे पहले दो करोड़ रुपए बेस प्राइस के खिलाड़ियों की लिस्ट सामने आई है. जानिए ऑस्ट्रेलिया के हैं दो करोड़ रुपए बेस प्राइस.
IPL Auctions 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी 19 दिसंबर को दुबई में होगी. इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों के लिए बोलियां लगाएगी. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के विश्व कप जीत के नायक रहे ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) नीलामी के लिए अपने-अपने ‘बेस प्राइस’ (आधार मूल्य) को दो करोड़ रुपये के उच्चतम ‘ब्रैकेट’ (सूची) में रखा है. वहीं, न्यूजीलैंड के 23 साल के बल्लेबाज रचिन रविंद्र को वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस का ईनाम नहीं मिला.
IPL Auctions 2024: ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस से मिचेल स्टार्क तक दावेदार
विश्वकप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान पैट कमिंस, विश्वकप के फाइनल में शतक लगाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, आईपीएल में आठ साल बाद वापसी कर रहे मिचेल स्टार्क, जॉश हेजलवुड, सीन एबट और भारत के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला शतक जड़ने वाले जॉश इंग्लिश शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोएत्जी, रासी वान डेर डुसेन भी दो करोड़ रुपये के ब्रैकेट में है. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, केदार जाधव और उमेश यादव हैं.
IPL Auctions 2024: रचिन रविंद्र का बेस प्राइज 50 लाख रुपए
न्यूजीलैंड की तरफ से विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 23 साल के रचिन रविंद्र का बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. हालांकि,उनके लिये बड़ी बोली लगने की संभावना है.दुनिया के शीर्ष कलाई के स्पिनरों में से एक वानिंदु हसरंगा 1.5 करोड़ रुपये के ब्रेकेट में हैं. न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए है. वहीं, इंग्लैंड की तरफ से हैरी ब्रूक, बेन डकेट, आदिल रशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, जेम्स ओवरटोन, टॉम बेंटन का बेस प्राइज दो करोड़ रुपए है. श्रीलंका की तरफ से एंजेलो मैथ्यूज का बेस प्राइज दो करोड़ रुपए है.
IPL Auctions 2024: फ्रेंचाइजी को भेजी गई 1166 खिलाड़ियों की लिस्ट
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अफगानिस्तान की तरफ से मुजीब उर रहमान और बांग्लादेश की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान को दो करोड़ रुपए के बेस प्राइज में रखा है. ‘ईएसपीएन क्रिकइंफो’ के मुताबिक फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची भेजी गई है जिन्होंने इस नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. सभी टीमों को मिलाकर इस ‘मिनी’ नीलामी में 77 खिलाड़ियों पर सफल बोली लग सकती है जिसमें से 30 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इस नीलामी में फ्रेंचाइजी टीमें 262.95 करोड़ रुपये खर्च कर सकती हैं.
04:37 PM IST