IPL 2023 में इस बार इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह, चोट की वजह से किए गए बाहर, देखें लिस्ट
IPL 2023: एक खबर ये भी है कि आज से शुरू होने वाले IPL में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो मैच नहीं खेलने वाले हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जिसके कारण उन्हें आईपीएल में मैच खेलने की इजाजत नहीं दी गई है.
IPL 2023: आज से देश में IPL का आयोजन शुरू हो रहा है. पहला मैच गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच होगा. इन दोनों टीम में जो आज पहला मुकाबला होगा वो अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. लेकिन एक खबर ये भी है कि आज से शुरू होने वाले IPL में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो मैच नहीं खेलने वाले हैं. इसके पीछे की वजह ये है कि कई खिलाड़ी चोटिल हैं, जिसके कारण उन्हें आईपीएल में मैच खेलने की इजाजत नहीं दी गई है. इसके अलावा कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जो इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं और टूर्नामेंट के कुछ शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
दूसरे इंटरनेशनल मैच के कारण कुछ खिलाड़ी बाहर
बता दें कि इस दौरान न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज जारी है. इसके अलावा बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. वहीं साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेलने हैं. यही वजह है कि इस बार इन 3 देशों के खिलाड़ी आईपीएल में हिस्सा तो लेंगे लेकिन देर से लेंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये खिलाड़ी चोट की वजह से नहीं खेलेंगे मैच
- ऋषभ पंत
- जसप्रीत बुमराह
- श्रेयस अय्यर
- विल जैक्स
- जॉनी बेयरस्टो
- रजत पाटीदार
- काइल जेमिसन
- झाई रिचर्डसन
- मुकेश चौधरी
- प्रसिद्ध कृष्णा
12 शहरों में खेले जाएंगे मैच
आईपीएल के मैच 12 शहरों में खेले जाएंगे. ये शहर हैं- अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ, हैदाराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, मुंबई, गुवाहाटी और धर्मशाला में खेले जाएंगे. मैच शुरू होने की टाइमिंग दोपहर 3:30 बजे और शाम 7:30 बजे की है. लीग मैच के दौरान सभी टीमें कुल 14 मुक़ाबले खेलेंगी, इनमें से 7 होम स्टेडियम में खेले जाएंगे जबकि अन्य 7 दूसरे स्टेडियम में खेले जाएंगे. फाइनल मुकाबला 28 मई को होगा.
ये भी पढ़ें: आज से शुरू हो रहा IPL का महाकुंभ, 10 टीमें, 74 मुकाबले और 52 दिन...एक नजर डाल लें पूरे शेड्यूल पर
ये टीमें खेलेंगी मैच
आईपीएल में कुल 10 टीमें खेलेंगी. ये टीम हैं- दिल्ली कैपिटल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स.
06:40 PM IST