India T20 Team: वेस्टइंडीज T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, विराट कोहली-रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह
India T20 Team for West Indies Series: वेस्टइंडीज दौरे में पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. विराट कोहली, के.एल.राहुल और रोहित शर्मा को टीम में शामिल नहीं किया है.
India T20 Team for West Indies Series: वेस्टइंडीज दौरे में गई टीम इंडिया पांच टी20 मैच की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. विराट कोहली, रोहित शर्मा और के.एल.राहुल को टीम में जगह नहीं मिली है. चीफ सिलेक्टर बनने के बाद अजीत अगरकर और चयनकर्ताओं द्वारा चुनी गई ये पहली टीम है. टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं. वहीं, सूर्यकुमार यादव को उपकप्तान बनाया गया है. टीम में तिलक वर्मा, यशस्वी जयवाल, संजू सैमन को मौका दिया गया है. वहीं, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, आवेश खान की वापसी हुई है.
India T20 Team for West Indies Series: तिलक वर्मा- यशस्वी जयसवाल को मिला इनाम
बीसीसीआई के मुताबिक चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्टर कमेटी ने टीम इंडिया का चयन किया है. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जयसवाल को इनाम मिला है. यशस्वी जयसवाल ने शतक जड़ा था. इसके अलावा मुंबई इंडियन्स के मध्यक्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी टीम में शामिल किया है. संजू सैमसन और ईशान किशन बतौर विकेटकीपर टीम में शामिल हुए हैं. कुलदीप यादव, उमरान मलिक, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हुई है.
India T20 Team for West Indies Series: वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार
Alert🚨: #TeamIndia's squad for T20I series against the West Indies announced. https://t.co/AGs92S3tcz
— BCCI (@BCCI) July 5, 2023
India T20 Team for West Indies Series: विराट-रोहित समेत इन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
TRENDING NOW
वनडे वर्ल्डकप से पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. 2022 टी20 विश्वकप के बाद से ही ये सीनियर खिलाड़ी टीम से बाहर चल रहे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा आईपीएल 16 की खोज माने जाने वाले रिंकू सिंह भी इस सीरीज में जगह नहीं बना पाए हैं. इसके अलावा आईपीएल 16 के फाइनल में शतक जड़ने वाले और टीएनपीएल में भी शानदार फॉर्म में चल रहे साई सुदर्शन को भी टीम में जगह नहीं मिली है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India T20 Team for West Indies Series: वेस्टइंडीज T20 सीरीज का शेड्यूल
वेस्टइंडीज दौरे में टीम इंडिया कुल पांच टी20 मैच खेलेगी. तीन अगस्त 2023 को पहला मैच ब्रायन लारा क्रिकेट अकादमी त्रिनदाद में खेला जाएगा. छह अगस्त 2023 को दूसरा टी20 मैच प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में खेला जाएगा. आठ अगस्त 2023 को तीसरा टी20 मैच भी प्रोविडेंस स्टेडियम गयाना में होगा. 12 अगस्त 2023 को चौथा टी20 मैच अमेरिका के फ्लोरिडा में होगा. 13 अगस्त 2023 को पांचवां टी20 मैच भी फ्लोरिडा में होगा.
09:40 PM IST