500वें मैच में सर डॉन ब्रैडमैन के बराबर पहुंचे Virat Kohli, 55 महीने बाद विदेशी धरती पर जड़ा शतक
India Vs West Indies, Virat Kohli Records:भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली ने 29वां शतक जड़ दिया है. विराट कोहली ने सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. 55 महीने के बाद विराट कोहली का विदेशी धरती में पहला शतक है.
India Vs West Indies, Virat Kohli Records: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली ने अपना 29वां शतक जड़ दिया है. विराट कोहली का ये 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच है. कोहली 121 रन बनाकर आउट हो गए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर ली है. वहीं, विराट कोहली ने 55 महीने के बाद विदेशी धरती पर शतक जड़ा है. साथ ही इस मैच में कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए हैं.
India Vs West Indies, Virat Kohli Records: अल्जारी जोसेफ ने किया रन आउट
विराट कोहली को अलजारी जोसेफ ने रन आउट किया. विराट कोहली ने 206 गेंदों में 11 चौकों की मदद से 121 रन की पारी खेली. वहीं, खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 103 ओवर में पांच विकेट खोकर 359 रन बना लिए हैं. क्रीज पर रविंद्र जडेजा 61 रन और ईशान किशन 11 रन बनाकर डटे हुए हैं. विराट कोहली का ये 29वां शतक है और वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 17वें बल्लेबाज बन गए हैं.
India Vs West Indies, Virat Kohli Records: इस मामले में बने तीसरे भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे अब केवल मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (51 शतक), राहुल द्रविड़ (36 शतक) और सुनील गावस्कर (34 शतक) है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली का ये 76वां शतक है. विराट कोहली ने टेस्ट में 29, वनडे में 46 और टी20 क्रिकेट में एक शतक जड़ा है. उनसे अधिक अभी केवल सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 100 शतक जड़े हैं. वहीं, विराट कोहली पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने 500वें मैच में शतक जड़ा है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India Vs West Indies, Virat Kohli Records: 55 महीने के बाद विदेशी धरती में शतक
विराट कोहली का 55 महीने के बाद विदेशी धरती पर शतक है. इससे पहले विराट कोहली ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के मैदान पर शतक जड़ा था. विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 106 रन की पार्टनरशिप निभाई है. तीसरे सेशन में टीम इंडिया का कोई भी विकेट नहीं गिरा. विराट कोहली ने अपने 500वें मैच में साउथ अफ्रीका के ऑल राउंडर जैक कालिस को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन (25,548 रन) बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं.
09:38 PM IST