India Vs Pak, Head to Head: इन मामलों में भारत का पलड़ा भारी, पाक टीम के लिए ये डिपार्टमेंट सबसे बड़ा सिरदर्द, जानिए बड़े फैक्टर्स
India Vs Pak, Head to Head: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. जानिए अभी तक किसका पलड़ा भारी. क्या होंगे जीत और हार के बड़े फैक्टर्स.
India Vs Pak, Head to Head: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले का मंच सज चुका है. 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में दोनों टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ में आठवीं बार आमने-सामने होगी. टीम इंडिया अपनी 7-0 की अजेय बढ़त को कायम रखने के लिए मैदान पर उतरेगी. वहीं, पाक टीम भारत के इस विजय रथ को रोकना चाहेगी. दोनों ही टीमें अपने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर अहमदाबाद पहुंची है. भारत के लिए इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल के खेलने पर संशय है. वहीं, पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नसीम शाह विश्व कप में नहीं खेल रहे हैं. जानिए हेड टू हेड में किसका पलड़ा भारी. साथ ही क्या होंगे जीत के फैक्टर्स.
India Vs Pak, Head to Head: 134 मैचों में 73 में पाक को मिली जीत, 56 मैच जीता भारत
भारत और पाकिस्तान के बीच अभी तक कुल 134 मैच खेले गए हैं. इनमें पाकिस्तान को 73 और भारत को 56 मैचों में जीत मिली है. पांच मैचों के नतीजे नहीं निकले हैं. वनडे विश्वकप में भारत ने सभी सात मुकाबले जीते हैं. 1992 में भारत 43 रन, 1996 में 39 रन, 1999 में 47 रन, 2003 में छह विकेट, 2011 में 29 रन, 2015 में 76 रन और 2019 में 89 रनों से जीता था. भारत और पाक आखिरी बार एशिया कप 2023 में आमने-सामने थे. कोलंबो में खेले गए ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था.
India Vs Pak, Head to Head: फॉर्म में भारत का टॉप ऑर्डर, शुभमन गिल के खेलने पर सवालिया-निशान
भारत का टॉप ऑर्डर फॉर्म में है. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 131 रनों की पारी खेली थी. वहीं, विराट कोहली दो अर्धशतक बना चुके हैं. शुभमन गिल इस साल अपनी टॉप फॉर्म में हैं. वह 20 मैचों में 72.35 की औसत से 1230 रन बना चुके हैं. हालांकि, डेंगू के कारण उनके खेलने को लेकर संशय बनाया हुआ है. के.एल.राहुल ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था. वहीं, वर्ल्ड कप के पहले मैच में के.एल.राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में यदि ईशान किशन ओपनिंग करते हैं तो वह भी पाक के खिलाफ एशिया कप मैच में 81 रन की पारी खेलकर टीम को संकट से निकाल चुके हैं.
TRENDING NOW
India Vs Pak, Head to Head: अहम होगा शाहीन शाह अफरीदी का पहला स्पैल
पाकिस्तान के नजरिए से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का पहला स्पैल काफी महत्वपूर्ण होगा. हालांकि, विश्वकप नसीम शाह नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में दूसरे छोर पर शाहीन और कप्तान बाबर आजम को उनकी कमी खलेगी. शुभमन गिल ने कोलंबो में एशिया कप में पावरप्ले में आधा दर्जन चौकों के साथ शाहीन शाह अफरीदी का स्वागत किया था तो पाकिस्तानी टीम का हौसला तोड़ने का आधा काम हो जाएगा. पुल शॉट का माहिर यह खिलाड़ी अपने वर्चस्व को फिर से स्थापित करना चाहेगा जिससे कि कोहली, श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल जैसे खिलाड़ियों के लिए मजबूत मंच तैयार हो.
India Vs Pak, Head to Head: स्पिनर्स पाक के लिए सिरदर्द, बल्लेबाज बदल सकते हैं मैच का रुख
पाकिस्तान की राह स्तरीय स्पिनरों की कमी के कारण भी मुश्किल होगी. पाकिस्तान के उप कप्तान शादाब खान ने दो मैच में 16 ओवरों में 100 रन दिए हैं और वह नई गेंद के गेंदबाज हसन अली के साथ भारतीयों के लिए आसान लक्ष्य हो सकते हैं. दूसरे स्पिनर को भी नहीं भूलना चाहिए जो अब तक पाकिस्तान की कमजोर कड़ी रहा है. वहीं, मोहम्मद रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और अब्दुल्ला शफीक ने अपना स्तर दिखाया. सऊद शकील किसी भी दिन मैच का रुख बदल सकते हैं.
India Vs Pak, Head to Head: कुलदीप बनाम बाबर की भिड़ंत होगी रोमांचक, आठवें नंबर पर दो बल्लेबाज दावेदार
पाकिस्तान की बल्लेबाजी कप्तान बाबर आजम पर निर्भर है. कुलदीप यादव के साथ बाबर की भिड़ंत रोमांचक होगी. बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर की लेग ब्रेक ने 2019 में मैनचेस्टर में बाबर को परेशानी में डाल दिया था. कुलदीप तक पहुंचने के लिए पाकिस्तान को जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के शुरुआती स्पैल से निपटना होगा. भारत अब जिस एकमात्र सवाल का जवाब चाहता है वह यह है कि रविचंद्रन अश्विन को खिलाया जाए या शार्दुल ठाकुर को क्योंकि दोनों ही आठवें नंबर पर खेलने के दावेदार हैं. पिच यदि बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है तो शार्दुल बेहतर विकल्प हैं लेकिन अगर गेंद थोड़ी भी रुककर आती है तो लंबी सीमा रेखाओं के साथ अश्विन अधिक व्यावहारिक विकल्प होंगे.
World Cup 2023 India Vs Pak, Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
World Cup 2023 India Vs Pak, Pakistan Squad: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम.
06:38 PM IST