India vs Pakistan: क्या एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा बोले इसका फैसला तो...
India vs Pakistan: अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) के बयान के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है. खासतौर पर भारत और पाकिस्तान में जय शाह के बयान को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं.
India vs Pakistan: क्या एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा बोले इसका फैसला तो... (Reuters)
India vs Pakistan: क्या एशिया कप खेलने पाकिस्तान जाएगी टीम इंडिया, रोहित शर्मा बोले इसका फैसला तो... (Reuters)
India vs Pakistan: अगले साल पाकिस्तान (Pakistan) में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2023) को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) के बयान के बाद क्रिकेट जगत में हलचल मची हुई है. खासतौर पर भारत और पाकिस्तान में जय शाह के बयान को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं. इसी बीच, जय शाह के बयान पर टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा की भी प्रतिक्रिया आ गई है. हालांकि, रोहित शर्मा पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप के बारे में सोचकर ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले जा रहे टी20 विश्व कप की तैयारियों से अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहते.
वर्ल्ड कप पर ही फोकस करना चाहते हैं रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चाहते हैं कि इस पूरे मुद्दे को बीसीसीआई ही हैंडल करे. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले इस विवाद पर सवाल पूछे जाने पर रोहित ने कहा, ‘‘ मैं इस वर्ल्ड कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं क्योंकि ये हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम भविष्य में होने वाली चीजों के बारे में नहीं सोच रहे हैं. इसके बारे में अभी सोचने का कोई मतलब नहीं है.’’
पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप को लेकर जय शाह ने कही थी ये बात
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘‘ इस पर बीसीसीआई फैसला करेगा. हम इस बात पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं कि हमें कल के मैच के लिए कैसे अच्छी तरह से तैयार होना है.’’ बताते चलें कि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय क्रिकेट टीम, एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई कोशिश करेगी कि अगले साल होने वाले एशिया कप का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू पर कराया जाए.
बीसीसीआई और पीसीबी के बीच छिड़ी जुबानी जंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जय शाह के इस बयान के बाद बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच जुबानी जंग छिड़ गई. जय शाह के इस बयान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने अगले साल भारत में होने वाले वनडे विश्व कप से हटने की धमकी दी थी. इस मुद्दे पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा महत्वपूर्ण है और सरकार उनकी पाकिस्तान यात्रा पर फैसला करेगी. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान अगले साल 50 ओवर के विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए भारत आएगा.
05:33 PM IST