Ind Vs Ned Pitch Report, Weather Update: बल्लेबाजों के लिए जन्नत है चिन्नास्वामी की पिच, जमकर लगे हैं चौके और छक्के, जानिए क्या है रिकॉर्ड
India vs Netherlands, Pitch Report, Weather Update: विश्वकप 2023 ग्रुप स्टेज में भारत अपना आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेलेगी. जानिए पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल.
India vs Netherlands, Pitch Report, Weather Update: विश्व कप 2023 के ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत और नीदरलैंड्स के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. 12 नवंबर यानी दिवाली के दिन होने वाले इस मुकाबले में टीम इंडिया अजेय रिकॉर्ड के साथ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना चाहेगी. वहीं, अंक तालिका में आखिरी पायदान पर नीदरलैंड्स एक और उल्टफेर कर अच्छी यादों के साथ देश वापस लौटना चाहेगी. भारत विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी. ऐसे में उसके लिए ये मैच महज औपचारिकता है. जानिए कैसा होगा एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच और मौसम का हाल.
India vs Netherlands, Pitch Report: बल्लेबाजों को मदद करती है चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच
एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों को मदद करती है. विश्वकप में इस मैदान में आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 401 रन बनाए थे. वहीं, पाक ने 21 ओवर में एक विकेट खोकर 201 रन बना लिए थे. मैदान छोटा है तो यहां पर जमकर चौके और छक्के लगते हैं. हालांकि, गेंदबाजों को पिच पर अच्छा बाउंस मिलता है. मैच के आगे बढ़ने पर गेंदबाजों को मदद मिलती है. ऐसे में फैंस को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है.
India vs Netherlands Records: टारगेट चेज करने वाली टीम ने जीते हैं ज्यादा मैच
एम.चिन्नास्वामी के मैदान पर टारगेट चेज करने वाली टीम को फायदा मिला है. इस मैदान पर कुल 42 वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें 15 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं. 23 बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. विश्वकप में एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में अभी तक कुल चार मैच खेले गए हैं. इसमें तीन बार टारगेट को चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. ऑस्ट्रेलिया ही इकलौती टीम है, जिसने पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान में पाक के खिलाफ जीत हासिल की थी.
India vs Netherlands, Bengaluru Weather Update: बेंगलुरु के मौसम का हाल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बेंगलुरु में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश के कारण धुल गया था. पाकिस्तान ने ये मैच DLS से जीता था. बेंगलुरु के मौसम की बात करें तो रविवार 12 नवंबर को तापमान 16 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहने की 18 फीसदी संभावना है. बेंगलुरु में आंशिक धूप खिली रहेगी.
India vs Netherlands, Team India Squad: वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.
India vs Netherlands, Netherlands Squad: वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओडोड, बास डी लीडे, विक्रम सिंह, तेजा निदामानुरू, पॉल वैन मीकेरेन, कॉलिन एकरमैन, रोलोफ वान डेर मर्व, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, रेयान क्लेन, वेस्ली बारेसी, साकिब जुल्फिकार , शारिज अहमद और साइब्रांड एंजेलब्रेक्ट.
09:00 AM IST