India Vs Ireland When and where to watch: इंडिया और आयरलैंड के बीच पहला T20 मैच कल, जानिए कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
India Vs Ireland, 1st T20 2023, When and Where to Watch: भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 18 अगस्त 2023 को डबलिन में खेला जाएगा. जानिए कब और कहां पर देख सकते हैं पहले टी20 मैच का लाइव प्रसारण.
India Vs Ireland, 1st T20 2023, When and Where to Watch: भारत और आयरलैंड के बीच तीन टी20 मैचों के सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त 2023 को डबलिन में खेला जाएगा. इस सीरीज के जरिए जसप्रीत बुमराह लगभग एक साल बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. साथ ही वह टीम की अगुवाई भी करेंगे. कई नियमित और सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है. आयरलैंड सीरीज में पहला टी 20 18 अगस्त, दूसरा टी 20 मैच 20 अगस्त और तीसरा टी 20 मैच 23 अगस्त 2023 को खेला जाएगा.
India Vs Ireland, 1st T20 2023, When and Where to Watch: इस चैनल पर देख सकते हैं लाइव प्रसारण, जियो सिनेमा में होगी फ्री स्ट्रीमिंग
भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी 20 मैच टीवी पर स्पोर्ट्स 18 में SD और HD फॉर्मेट में शाम साढ़े सात बजे से लाइव देख सकते हैं. डिश टीवी पर ये चैनल एचडी में 643 और एसडी में 644 नंबर पर है. टाटा स्काई या टाटा प्ले चैनल में एचडी में 487 और SD में 486 नंबर पर है. एयरटेल पर ये चैनल एचडी में 294 में और एसडी में 293 नंबर पर है. वीडियोकॉन d2h स्पोर्ट्स चैनल पर एचडी में 666, एसडी में 667 नंबर पर है. डीटीएच के अलावा ये केबल टीवी में उपलब्ध हैं. वहीं, यदि ओटीटी पर आप देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.
India Vs Ireland, 1st T20 2023, When and Where to Watch: जसप्रीत बुमराह की वापसी, रिंकु सिंह को मौका
जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार टी 20 मैच खेला था. इसके बाद पीठ की चोट के कारण वह टीम से बाहर चल रहे थे. पीठ की चोट के कारण वह साल 2022 में टी 20 विश्वकप भी नहीं खेल सके थे. इस साल फरवरी में उन्होंने सर्जरी कराई थी. बुमराह के अलावा इस सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट के बाद वापसी कर सकते हैं. वहीं, आईपीएल 2023 की खोज माने जाने वाले रिंकु सिंह को भी डेब्यू का मौका मिल सकता है. इसके अलावा जितेश शर्मा को भी मौका मिल सकता है.
India Vs Ireland, 1st T20 2023,Team India Squad: आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
TRENDING NOW
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India Vs Ireland, 1st T20 2023,Team India Squad: भारत के खिलाफ आयरलैंड की टीम
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रयू बालबिर्नी, मार्क अडायर, रॉस अडैर, कर्टिस कैंफर, गेरेथ डेलनी, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, जोसुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, हैरी टेक्टर, लॉर्केन टकर, थेओ वन वोइरकॉम, बेन वाइट और क्रैग यंग.
10:30 AM IST