IND vs SL: श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक बने T20 टीम के कप्तान, रोहित को वनडे की कमान
IND vs SL: हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को T20 सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कमान संभालेंगे.
IND vs SL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 और 3 वनडे सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी 2023 से होगी. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को T20 सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी गई है और सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं वनडे सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम की कमान संभालेंगे.
वनडे सीरीज के लिए Team India
रोहित शर्मा (C), हार्दिक पंड्या (VC), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (Wk), ईशान किशन (Wk), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें- बड़ी खबर! सस्ती हो सकती है गेहूं, खुले बाजार में 15-20 लाख टन गेहूं बेचेगी सरकार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
हार्दिक पंड्या (C), सूर्यकुमार यादव (VC), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.
3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. श्रीलंका का भारत दौरा 3 जनवरी, 2023 से शुरू होगा और 15 जनवरी को खत्म हो जाएगा.
T20 सीरीज का शेड्यूल
मैच | वेन्यू | तारीख | टाइम |
पहला टी20 मैच | मुंबई | 3 जनवरी, 2023 | शाम 7 बजे |
दूसरा टी20 मैच | पुणे | 5 जनवरी, 2023 | शाम 7 बजे |
तीसरा टी20 मैच | राजकोट | 7 जनवरी, 2023 | शाम 7 बजे |
वनडे सीरीज का शेड्यूल
मैच | वेन्यू | तारीख | टाइम |
पहला वनडे मैच | गुवाहाटी | 10 जनवरी, 2023 | दोपहर 1.30 बजे |
दूसरा वनडे मैच | कोलकाता | 12 जनवरी, 2023 | दोपहर 1.30 बजे |
तीसरा वनडे मैच | तिरुवनंतपुरम | 15 जनवरी, 2023 | दोपहर 1.30 बजे |
ये भी पढ़ें- LIC की इस कंपनी ने दी खुशखबरी, पब्लिक डिपॉजिट रेट्स में किया इजाफा, अब होगी तगड़ी कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:41 PM IST