Ind Vs Pak Live Streaming: फ्री में देख सकेंगे भारत-पाक का महामुकाबला- जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच
Ind Vs Pak Live Streaming: भारत और पाकिस्तान दोनों के आखिरी अभ्यास मैच ब्रिस्बेन में इस हफ्ते की शुरूआत में बारिश से धुल गए थे. भारत के पास चयन के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध है.
Ind Vs Pak Live Streaming: आज यानी 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में महामुकाबला है. इसे टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा मैच कहा जा रहा है, क्योंकि दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदी का मुकाबला होने वाला है. इस मैच को लेकर कई लोगों के बीच बेगद एक्साइटमेंट जागी हुई है. उस मैच के साथ ही 2022 टी20 विश्व कप के ग्रुप 2 का अभियान शुरू हो जाएगा. वहीं मौसम भी काफी सुहाना रहने वाला है. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विज्ञान ब्यूरो ने बारिश की 70% की संभावना भविष्यवाणी की है, बारिश की सबसे अधिक संभावना दोपहर और शाम की है.
भारत और पाकिस्तान दोनों के आखिरी अभ्यास मैच ब्रिस्बेन में इस हफ्ते की शुरूआत में बारिश से धुल गए थे. भारत के पास चयन के लिए सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं, दूसरी तरफ पाकिस्तान को भी राहत की सांस मिली है क्योंकि शान मसूद पूरी तरह से फिट बताए जा रहे हैं, मसूद को शुक्रवार को अभ्यास सत्र में सिर पर चोट लगी थी, हालांकि अब वो ठीक हैं, लेकिन फखर जमान को घुटने की चोट की वजह से बाहर कर दिया गया है.
कब होगा भारत बनाम पाकिस्तान ICC T20 विश्व कप 2022 ग्रुप 1 मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ग्रुप 2 मैच रविवार 23 अक्टूबर को खेला जाएगा.
कहा खेला जाने वाला है भारत बनाम पाकिस्तान ICC T20 विश्व कप 2022 ग्रुप 2 मैच?
TRENDING NOW
भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ग्रुप 2 मैच मेलबर्न के एमसीजी में खेला जाएगा.
किस समय शुरू होगा भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ग्रुप 2 मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान ICC T20 विश्व कप 2022 ग्रुप 2 मैच दोपहर 1:30 बजे (IST) शुरू होगा. टॉस दोपहर 1 बजे होगा.
कहां देख सकते हैं भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ग्रुप 2 मैच?
भारत बनाम पाकिस्तान आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 ग्रुप 2 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर किया जाएगा.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल और दीपक हुड्डा.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, शान मसूद, मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, आसिफ अली, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम, शादाब खान , मोहम्मद हसनैन.
11:39 AM IST