Ind vs Aus 3rd Test Match: धर्मशाला में नहीं होगा मैच, अब इस मैदान पर होगा मुकाबला-BCCI ने बताई वजह
Ind vs Aus 3rd Test Match: BCCI ने जारी अपडेट में कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला धर्मशाला से शिफ्ट किया गया है. इसकी वजह खराब सर्दी का मौसम है.
Ind vs Aus 3rd Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला तीसरा टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला नहीं खेला जाएगा. BCCI ने ज्यादा सर्दी के चलते मैच वैन्यू में बदलाव किया है. सोशल मीडिया पर बोर्ड की तरफ से जारी अपडेट के मुताबिक तीसरा टेस्ट मैच मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा. यह मैच 1 से 5 मार्च के बीच खेला जाएगा.
BCCI ने बताई वजह
BCCI ने जारी अपडेट में कहा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला धर्मशाला से शिफ्ट किया गया है. इसकी वजह खराब सर्दी का मौसम है. मैदान के आउटफिल्ड पर कम घास हैं, जो कुछ दिनों बड़े हो जाएंगे.
NEWS - Venue for third Test of the @mastercardindia Australia tour of India for Border-Gavaskar Trophy shifted to Indore from Dharamsala. #INDvAUS
— BCCI (@BCCI) February 13, 2023
More details here - https://t.co/qyx2H6N4vT pic.twitter.com/N3W00ukvYJ
कहां होगा सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच
नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का अगला और दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच का टॉस सुबह 9 बजे होगा, जिसके ठीक आधे घंटे बाद यानी सुबह 9.30 बजे से मैच शुरू हो जाएगा.
पहले टेस्ट मैच में भारत की जीत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नागपुर में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हरा दिया. मैच में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गया था, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाकर 223 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली थी. लेकिन भारतीय स्पिनर्स की जबरदस्त गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 91 रनों पर ही सिमट गई.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:32 AM IST