IND v PAK Asia Cup 2022: खिलाड़ियों की खराब फॉर्म टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन, आसान नहीं होगा पाकिस्तान को हराना
IND v PAK Asia Cup 2022: संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कल यानी शनिवार से एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत होने जा रही है. भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें 28 अगस्त को आमने-सामने होंगी.
IND v PAK Asia Cup 2022: खिलाड़ियों की खराब फॉर्म टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन, आसान नहीं होगा पाकिस्तान को हराना (Reuters)
IND v PAK Asia Cup 2022: खिलाड़ियों की खराब फॉर्म टीम इंडिया की सबसे बड़ी टेंशन, आसान नहीं होगा पाकिस्तान को हराना (Reuters)
IND v PAK Asia Cup 2022: एशिया कप का संग्राम शुरू होने में अब सिर्फ एक दिन का इंतजार और करना है. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कल यानी शनिवार से एशिया कप (Asia Cup 2022) की शुरुआत होने जा रही है. टूर्नामेंट का पहला मैच 27 अगस्त को मेजबान श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा और 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें आमने-सामने होंगी. बताते चलें कि टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करीब 10 महीने बाद मैदान पर उतरेगी. दोनों टीमों के बीच पिछले साल खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी मैच खेला गया था, जिसमें पाकिस्तान ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंद दिया था. एशिया कप में टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान को हराना काफी चैलेंजिंग हो सकता है, जिसके पीछे कई वजहें हैं.
लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं विराट कोहली
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. इसके अलावा टीम के किसी अन्य बल्लेबाज की बैटिंग में भी नियमितता देखने को नहीं मिली है. कहने का सीधा मतलब ये है कि भारत का कोई भी बल्लेबाज फिलहाल ऐसी लय में नहीं है जो बहुत अच्छी फॉर्म में है और टीम के लिए टी20 मैचों में लगातार रन बना रहा है. टीम इंडिया ने अभी हाल ही में वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उन्हें 4-1 से जीत मिली थी. लेकिन यहां वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम के मुकाबले काफी कमजोर थी. वेस्टइंडीज से पहले टीम इंडिया ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी, जहां भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 2-1 से हराकर सीरीज जीती थी.
फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब नहीं दिख रहे भारतीय बल्लेबाज
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 3 मैचों की सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) के अलावा कोई भी बल्लेबाज लय में नहीं दिखा था जो टीम के लिए लगातार रन बना रहा हो. लेकिन सूर्य कुमार यादव की लय भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में गुम हो गई थी. सूर्य कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगाया था. इनके अलावा पिछली टी20 सीरीजों में बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन तो और चिंताजनक दिखा है. बीते कुछ समय से भारत का कोई भी बल्लेबाज अपनी फॉर्म को बरकरार रखने में कामयाब होता नहीं दिखा है.
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान बल्ले से उगल रहे हैं रन
वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के बल्लेबाज अभी जबरदस्त लय में दिखाई दे रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) बीते लंबे समय से अपने गोल्डन पीरियड में चल रहे हैं और बल्ले से रन उगल रहे हैं. बाबर के अलावा उनके जोड़ीदार मोहम्मद रिजवान भी काफी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. टी20 विश्व कप में टीम इंडिया को 10 विकेट से रौंदने में इन्हीं दोनों बल्लेबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी. उस मैच में 152 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने बिना विकेट गंवाए सिर्फ 17.5 ओवर में ही मैच जीत लिया था. उस मैच में बाबर आजम 68 रन बनाकर नॉटआउट रहे थे तो मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी 79 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. लिहाजा, पुराने कुछ रिकॉर्ड्स को देखते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान से काफी सतर्क रहना होगा और मैदान पर अपना बेस्ट देना होगा.
01:48 PM IST