ICC World Cup 2023: ईडन गार्डन में सिर्फ ₹650 से देख सकेंगे मैच लाइव, विश्व कप मैचों के टिकट की रेट लिस्ट जारी, ऐसे करें बुक
ICC World Cup 2023 Ticket Booking Online: क्रिकेट के महामुकाबले ODI World Cup 2023 की तैयारी पूर हो चुकी है. आइए जानते हैं वर्ल्ड कप का मुकाबला स्टेडियम में देखने के लिए आप कहां से और कितनी कीमत में टिकट बुक कर सकते हैं.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
ICC World Cup 2023 Ticket Booking Online: क्रिकेट का महाकुंभ ODI World Cup 2023 बस शुरू ही होने वाला है. ICC ने विश्व कप का पूरा शेड्यूल (World Cup 2023 Schedule) जारी कर दिया है. वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होगा. इस साल भारत वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के मुकाबलों की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए ये एक बड़ा ही शानदार मौका है वर्ल्ड कप के मुकाबलों को लाइव स्टेडियम में देखने का. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले मुकाबलों की रेट लिस्ट भी आ गई है. ऐसे में अगर आप स्टेडियम में जाकर मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यहां मिलेगी आपको काम की सारी जानकारी.
ICC World Cup 2023: टिकट की कीमत
बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने बताया कि ईडन गार्डन्स में होने वाले ICC ODI Cricket World Cup 2023 के सेमीफाइनल मुकाबले के लिए दर्शकों को कम से कम 900 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मुकाबले तथा सेमीफाइनल के टिकट 900 रुपये (अपर टीयर) से तीन हजार रुपये (बी, एल ब्लॉक) के बीच होंगे. इन दो मुकाबलों के लिए अन्य टिकट 1500 रुपये (डी, एच ब्लॉक) और 2500 रुपये (सी, के ब्लॉक) के होंगे. ईडन गार्डन्स को विश्व कप के पांच मैचों की मेजबानी मिली है और यहां 63500 दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
650 रुपये से शुरू होगी टिकट
बांग्लादेश और पहले क्वालीफायर के बीच यहां होने वाले मुकाबले की टिकट सबसे कम 650 रुपये (अपर टीयर) होगी. इसके अलावा अन्य टिकट 1000 रुपये (डी एवं एच ब्लॉक) और 1500 रुपये (बी, सी, के, एल ब्लॉक) के होंगे. इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के दो मुकाबलों के टिकट 800 रुपये (अपर टीयर) 1200 रुपये (डी, एच ब्लॉक), दो हजार रुपये (सी, के ब्लॉक) और 2200 रुपये (बी, एल ब्लॉक) होंगे.
कैसे बुक करें ऑनलाइन टिकट
TRENDING NOW
ICC World Cup 2023 के टिकटों की बिक्री ICC की ऑफिशियल वेबसाइट और ऐप पर मौजूद होगा. इसके लिए ICC ने Paytm, Paytm Insider, BookMyShow को भी पार्टनर बनाया है, जहां जाकर आप ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैचों के लिए टिकट खरीद सकते हैं. ICC ज्यादातर टिकटों की बिक्री ऑनलाइन ही करने वाली है.
ICC World Cup 2023: ये है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
- 8th October: India Vs Australia (Chennai)
- 11th October: India Vs Afghanistan (Delhi)
- 15th October: India Vs Pakistan (Ahmedabad)
- 19th October: India Vs Bangladesh (Pune)
- 22nd October: India Vs New Zealand (Dharamshala)
- 29th October: India Vs England (Lucknow)
- 2nd November: India Vs Qualifier 2 (Mumbai)
- 5th November: India Vs South Africa (Kolkata)
- 11th November: India Vs Qualifier 1 (Bengaluru)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:13 PM IST