ICC World Cup 2023 IND VS NZ Head to Head, Pitch Report: वर्ल्ड कप में भारत पर भारी पड़ा है न्यूजीलैंड, प्लेइंग 11 में हो सकती है ये दो एंट्री
ICC World Cup 2023 IND VS NZ Head to Head, Pitch Report: विश्वकप 2023 में विजय रथ पर सवार दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड रविवार को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला के मैदान पर आमने-सामने होंगी. जानिए हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मौसम का हाल और प्लेइंग 11.
ICC World Cup 2023 IND VS NZ Head to Head, Pitch Report: विश्वकप 2023 में अभी तक एक भी मैच न हारने वाली दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड रविवार 22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला में आमने-सामने होंगे. नियमित कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में टॉम लाथम न्यूजीलैंड की कप्तानी करेंगे. वहीं, भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ये मैच नहीं खेलेंगे. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड भारत पर पिछले 20 साल से भारी पड़ा है. साल 2019 विश्वकप सेमीफाइनल के करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हरा दिया था. जानिए दोनों टीम के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और कैसा रहेगा धर्मशाला के मौसम का हाल.
ICC World Cup 2023 IND VS NZ Head to Head: वर्ल्ड कप में भारत पर भारी पड़ा है न्यूजीलैंड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप में कुल 9 मुकाबले खेले गए हैं. न्यूजीलैंड ने 5 और भारत ने 3 में जीत दर्ज की है। 1 मैच बेनतीजा रहा है. वनडे विश्व कप में दोनों के बीच पहला मुकाबला 1975 में खेला गया था. आखिरी बार दोनों टीमें विश्वकप 2019 सेमीफाइनल में आमने-सामने थे. महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिरी वनडे मैच था. भारत ने आखिरी बार साल 2003 विश्वकप में न्यूजीलैंड को सात विकेटों से हराया था. दोनों टीमें अब तक वनडे में कुल 116 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. टीम इंडिया ने 58 और न्यूजीलैंड ने 50 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं, सात मैच बेनतीजा और 1 मैच टाई रहा.
ICC World Cup 2023 IND VS NZ, India Playing 11: सूर्य कुमार यादव और मोहम्मद शमी की हो सकती है वापसी
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले झटका लगा है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस मैच में टखने की चोट के कारण बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में फॉलो थ्रू में गेंद रोकने के दौरान उनके टखने में चोट आ गई थी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं. टीम मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या की जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में शामिल कर सकती है. जबकि शार्दुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी आखिरी 11 में जगह बना सकते हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11
TRENDING NOW
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर),श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ICC World Cup 2023 IND VS NZ Pitch Report: हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन धर्मशाला की पिच रिपोर्ट
दुनिया का सबसे खूबसूरत धर्मशाला मैदान की पिच तेज गेंदबाजों की मदद करती है. इस मैदान पर हवाएं तेज चलती है और आसमान में बादल छाने के कारण गेंद को भी स्विंग मिलता है. वहीं, मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है तो स्पिनर्स को भी मदद मिलती है. इस मैदान में पहले पारी का औसत स्कोर 231 रन रहा है. धर्मशाला के मैदान पर अभी तक कुल सात वनडे मैच खेले गए हैं. इनमें तीन बार पहले बैटिंग और चार बार चेज करने वाली टीम को जीत मिली है. टीम इंडिया ने यहां चार मैच खेले हैं, जिसमें दो में जीत और दो में हार मिली है.
ICC World Cup 2023 IND VS NZ, Weather Update: धर्मशाला के मौसम का हाल, 20 फीसदी बारिश की संभावना
धर्मशाला का मौसम 12 महीने ठंडा रहता है. शनिवार का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री तक रह सकता है. हवा में 61 फीसदी नमी होगी. 20 फीसदी बारिश के चांस है.
India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, India Squad: विश्वकप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, के.एल.राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, आर.अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
India vs NEW ZEALAND, Cricket World Cup 2023, New Zealand Squad: विश्वकप 2023 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिच सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, विल यंग.
07:50 PM IST