New Zealand vs Afghanistan: बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे कीवी
ICC T20 World Cup New Zealand vs Afghanistan: बुधवार को मेलबर्न (Melbourne) में खेला जाने वाला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 21वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. ग्रुप 1 के इस मैच में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक बॉल भी नहीं डाली जा सकी.
New Zealand vs Afghanistan: बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे कीवी (Blackcaps)
New Zealand vs Afghanistan: बारिश की वजह से रद्द हुआ न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचे कीवी (Blackcaps)
ICC T20 World Cup New Zealand vs Afghanistan: बुधवार को मेलबर्न (Melbourne) में खेला जाने वाला न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 21वां मैच बारिश के कारण रद्द हो गया. ग्रुप 1 के इस मैच में लगातार हो रही बारिश की वजह से एक बॉल भी नहीं डाली जा सकी और अंत में अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया. मैच को रद्द करने की घोषणा के साथ ही न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच 1-1 पॉइंट बांट भी बांट दिए गए हैं. बताते चलें कि ग्रुप 1 के पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड अब 3 अंकों के साथ पहले स्थान पर आ गया है तो वहीं अफगानिस्तान 1 अंक के साथ अभी भी छठें स्थान पर ही है.
दोपहर 1.30 बजे शुरू होना था मैच
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर के 1.30 बजे शुरू होना था लेकिन लगातार बारिश के कारण खिलाड़ी मैदान पर ही नहीं उतर पाए. ग्राउंड के सुपरविजन के लिए तय किए गए समय पर पिच से कवर हटा दिए गए थे लेकिन फिर से भारी बारिश आ गई. बारिश ने जब रुकने का नाम नहीं लिया तो अंपायरों ने मैच को रद्द करने का फैसला किया. इस तरह से दोनों टीमों ने इस मैच से एक-एक अंक बांट लिया.
सुपर 12 के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से रौंद दिया था
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों टीमों का ये सुपर 12 में दूसरा मैच था. न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया को 89 रनों से हराकर सनसनी मचा दी थी तो वहीं अफगानिस्तान को इंग्लैंड के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
28 और 29 अक्टूबर को अपना-अपना अगला मैच खेलेंगे अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड
TRENDING NOW
अफगानिस्तान अपने अगले मैच में 28 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ये मैच भी मेलबर्न में ही खेला जाना है. इसके अलावा, न्यूजीलैंड अपने अगले मैच में 29 अक्टूबर को सिडनी में श्रीलंका के खिलाफ भिड़ेगी. न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले मैच में मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी लग रहा है.
05:42 PM IST