World Cup 2023: इस दिन से शुरू होगी India VS Pak महामुकाबले के टिकटों की बुकिंग, जानिए टीम इंडिया के मैचों की टिकट बिक्री का शेड्यूल
ICC WC 2023, India Vs Pak Match Ticket Booking: आईसीसी क्रिकेट विश्वकप 2023 में भारत और पाक का महामुकाबला अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. आईसीसी ने भारत के मैचों की टिकट बुकिंग की तारीखें शेयर कर दी है. जानिए कब और कहां से बुक कर सकते हैं टिकट्स की बुकिंग.
ICC WC 2023, India Vs Pak Match Ticket Booking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने विश्वकप 2023 में भारत और पाकिस्तान मैच के महामुकाबले की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है. भारत बनाम पाक अब 15 अक्टूबर की जगह 14 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. आईसीसी ने नया शेड्यूल जारी करने के साथ-साथ ही टिकटों की बिक्री की भी घोषणा कर दी है. फैंस टिकट https://www.cricketworldcup.com/register पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pak Ticket Bookings: इस दिन से शुरू होगी टीम इंडिया के मुकाबलों की टिकट बुकिंग
14 अक्टूबर 2023 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में भारत बनाम पाक के महामुकाबले के टिकट्स की बुकिंग तीन सितंबर 2023 से शुरू होगी. टीम इंडिया के गुवाहाटी और त्रिवेंद्रम में होने वाले मुकाबलों के टिकट्स की बुकिंग 30 अगस्त, चेन्नई, दिल्ली और पुणे में होने वाले मैचों के टिकटों की बिक्री 31 अगस्त 2023 से होगी. टीम इंडिया के धर्मशाला, लखनऊ और मुंबई में होने वाले टीम इंडिया के मुकाबलों के टिकट्स एक सितंबर से, बेंगलुरु और कोलकाता में होने वाले मैचों के टिकट्स की बिक्री दो सितंबर से शुरू होगी. सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट की बिक्री 15 सितंबर से होगी. वहीं, भारत के अलावा दूसरे टीमों के मैच की टिकट बुकिंग्स 25 अगस्त से शुरू होगी.
Mark your calendars 🗓
— ICC (@ICC) August 10, 2023
The dates for the sale of #CWC23 tickets are out 🤩
Don't forget to check out the updated schedule 👉 https://t.co/vS2aYD0zTk pic.twitter.com/BiZHm6vjLo
ICC Cricket World Cup 2023, India Vs Pak Ticket Bookings: इन मुकाबलों की तारीखें बदली
आईसीसी द्वारा जारी नए शेड्यूल के मुताबिक भारत और पाक के अलावा भी कई मैचों की तारीख में बदलाव हुआ है. भारत अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब छह अगस्त की जगह आठ अगस्त 2023 को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में करेगा. इसके बाद 11 अगस्त 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में मैच खेलेगा. 14 अगस्त को भारत बनाम पाक महामुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला 12 नवंबर 2023 को खेला जाएगा. वहीं, ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका मैच 12 अक्टूबर, ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश 11 नवंबर, पाकिस्तान बनाम श्रीलंका मैच 10 अक्टूबर, न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश 13 अक्टूबर, इंग्लैंड बनाम अफगानिस्तान 15 अक्टूबर 2023, इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा.
01:02 PM IST