World Cup 2023: पाकिस्तान को हर हाल में चाहिए 287 रनों की जीत, 13 बॉल में हासिल करना होगा टारगेट, जानिए पाक के सेमीफाइनल का गणित
World Cup 2023, Pakistan Semi-Final Scenario: विश्वकप 2023 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेटों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड को न सिर्फ दो अंक मिले हैं बल्कि नेट रन रेट में इजाफा हुआ है. भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल लगभग तय है. जानिए क्या है पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने का समीकरण.
World Cup 2023, Pakistan Semi Final Scenario: विश्वकप 2023 में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पांच विकेटों से हरा दिया है. न्यूजीलैंड ने 23.2 ओवरों में 171 रनों के टारगेट को चेज कर लिया है. इससे न सिर्फ न्यूजीलैंड के नेट रन रेट में इजाफा हुआ है. साथ ही पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के लिए लगभग सारे दरवाजे बंद हो गए हैं. पाकिस्तान का आखिरी मुकाबला 10 नवंबर 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ है. पाकिस्तान को यदि सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे इंग्लैंड को सिर्फ 13 रन पर ऑल आउट करना होगा.वहीं, यदि दूसरी बल्लेबाजी करते हुए 2.3 ओवर में टारगेट चेज करना होगा. ऐसे में पाक फैंस को दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी ही करे.
World Cup 2023, Pakistan Semi Final Scenario: 287 या 288 रनों से जीतना होगा मैच
श्रीलंका को हराने के बाद न्यूजीलैंड के नौ मैचों में पांच जीत और चार हार के बाद 10 अंक हो गए हैं. न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.743 है. वहीं, पाकिस्तान के आठ मैचों में चार जीत और चार हार के बाद आठ प्वाइंट्स हैं. उनका नेट रन रेट +0.036 है. ऐसे में पाकिस्तान को न सिर्फ दो अंक चाहिए बल्कि नेट रन रेट में इजाफा करना होगा. पाकिस्तान यदि पहले बल्लेबाजी करता है तो उसे इंग्लैंड को कम से कम 287 या 288 रनों से हराना होगा. इससे कम रन से हराने पर वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा.
World Cup 2023, Pakistan Semi Final Scenario: 13 रन पर करना होगा ऑल आउट, इस हालत में होगा पाक का नेट रन 0.75
पाकिस्तान यदि पहले बल्लेबाजी करता है और 300 रनों बनाती है तो इंग्लैंड को 13 रन पर ऑल आउट करना होगा. इसके अलावा यदि पाकिस्तान 400 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड को 112 रन पर रोकना होगा. वहीं, पाकिस्तान यदि 450 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड को 162 रन पर रोकना होगा. पाकिस्तान यदि 500 रन बनाता है तो उसे इंग्लैंड को 211 रनों पर रोकना होगा. यदि ये होता है तो पाकिस्तान का नेट 0.75 होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
पाकिस्तान यदि दूसरे नंबर पर बैटिंग करता है तो उसे टारगेट को 284 गेंदें शेष रहते जीतना होगा. ये किसी भी हालत में नामुमकिन है. आपको बता दें कि यदि पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचता है तो वह भारत के खिलाफ ईडेन गार्डन्स कोलकाता में खेलेगा. वहीं, यदि भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल होता है तो वह 15 नवंबर को वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जाएगा.
10:29 PM IST