Chetan Sharma resigns: चेतन शर्मा ने BCCI चीफ सेलेक्टर पद से इस्तीफा दिया, ज़ी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन Gameover का बड़ा असर
Chetan Sharma resigns: बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. चेतन शर्मा ने बोर्ड सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेजा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है. जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों से जुड़े कई बड़े खुलासे किए थे.
Chetan Sharma
Chetan Sharma
Chetan Sharma resigns: बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल ऑफ इंडिया (बीसीसीआई) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया . उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को भेजा था, जिन्होंने स्वीकार कर लिया है. जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन गेम ओवर में चेतन शर्मा ने टीम इंडिया से जुड़े कई खुलासे किए थे. इसके बाद काफी विवाद हो गया था. चेतन शर्मा ने कहा था कि खिलाड़ी 100 फीसदी फिट होने के लिए इंजेक्शन का सहारा लेते हैं. इसके अलावा उन्होंने टीम सिलेक्शन को लेकर भी कई खुलासे किए थे.
खिलाड़ियों की फिटनेस पर किया था खुलासा
जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन गेम ओवर में खुफिया कैमरे के आगे चेतन शर्मा ने बताया था कि, 'भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर इंजेक्शन लेते हैं. इसके बाद वह 80 फीसदी फिट से 100 फीसदी तक फिट हो जाते हैं. इन इंजेक्शन में ऐसी दवा होती है जो डोप टेस्ट में भी पकड़ी नहीं जाती है. ये पिन किलर नहीं होती है. वहीं,सभी खिलाड़ियों के पास अपने डॉक्टर हैं. ये डॉक्टर ही उन्हें इंजेक्शन के ये शॉट्स देते हैं, जिसके जरिए वह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले उन्हें फिट माना जाए. कुछ बड़े खिलाड़ियों के पूरी तरह से फिट न होने पर भी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) द्वारा हरी झंडी मिलती है. हालांकि, फाइनल कॉल के लिए सिलेक्शन कमेटी को कहा जाता है.'
स्टिंग ऑपरेशन गेम ओवर में चेतन शर्मा के बड़े खुलासे
- चेतन शर्मा ने कहा कि साल 2022 में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए जबरदस्ती टीम में शामिल किया गय था.
- बुमराह की चोट इतनी गंभीर थी कि यदि वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 का एक भी मैच खेलते तो एक साल के लिए टीम से बाहर हो जाते हैं.
- चेतन शर्मा के मुताबिक बड़े खिलाड़ियों को ब्रेक के नाम पर बाहर बैठाया जा रहा है. किसी नए खिलाड़ी को मौका देना होता है तो बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया जाता है.
- कोहली के कैप्टेंसी विवाद पर चेतन शर्मा ने कहा था कि लोगों को लगता है कि तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के कारण कोहली की कप्तानी गई थी लेकिन, ऐसा नहीं है.
- चेतन शर्मा के मुताबिक सौरव गांगुली ने विराट कोहली से कहा था कि कप्तानी छोड़ने से पहले एक बार सोच लें. हालांकि, कोहली ने गांगुली की बात नहीं सुनी. कमेटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस में नौ लोग थे.
- चेतन शर्मा के मुताबिक विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेवजह कप्तानी छोड़ने का मुद्दा बनाया था. विराट कोहली सौरव गांगुली पर पलटवार करना चाहते थे.
- चेतन शर्मा के मुताबिक टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के बीच कोई मन मुटाव नहीं है. दोनों एक दूसरे की इज्जत करते हैं.
- चेतन शर्मा ने कहा था कि टीम इंडिया के टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या उनके घर आते जाते रहते हैं. रोहित शर्मा भी उनसे आधे-आधे घंटे तक बात करते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी 20 विश्व कप 2022 में टीम इंडिया के सेमिफाइनल से बाहर होने के बाद बीसीसीआई ने चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा सहित पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गय था. सात जनवरी 2023 को चेतन शर्मा को दोबारा मुख्य चयनकर्ता बनाया गया था. नई सीनियर सिलेक्शन कमेटी में शिवसुंदर दास, सलिल अंकोला, सुब्रतो बनर्जी और श्रीधरन शरत सहित चार अन्य मेंबर हैं.
11:42 AM IST