Asia Cup 2023: India Vs Pak महामुकाबले के आज से बिकेंगे टिकट्स, जानिए बुकिंग के नियम और शर्ते
Asia Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets Booking, Registration: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के टिकट्स की बुकिंग 17 अगस्त 2023 से शुरू हो जाएगी. जानिए कैसे करें टिकट बुक और क्या है नियम और शर्तें.
Asia Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets Booking, Registration: क्रिकेट के महाकुंभ वनडे विश्वकप 2023 से पहले टीम इंडिया और पाकिस्तान के टीमें एशिया कप में एक दूसरे के आमने-सामने होंगी. पाकिस्तान और श्रीलंका में होने वाले एशिया कप को विश्व कप का सेमीफाइनल भी माना जा रहा है. दोनों ही टीमें पल्लेकेले स्टेडियम श्रीलंका में ग्रुप ए का मुकाबला खेलेगी. भारत और पाक दोनों ही फाइनल क्वालिफाई करते हैं तो एशिया कप में फैंस को एक, दो नहीं तीन भारत और पाक मुकाबले देखने को मिल सकते है. इससे पहले इस महामुकाबले के टिकटों की बुकिंग आज यानी 17 अगस्त से शुरू हो जाएगी.
Asia Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets Booking, Registration: इस वेबसाइट से बुक कर सकते हैं बुकिंग
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मीडिया रिलीज के मुताबिक श्रीलंका में होने वाले पहले दौर के मुकाबलों के टिकट्स की बिक्री 17 अगस्त 2023 को दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगी. वहीं, श्रीलंका में होने वाले दूसरे दौर के मुकाबलों के टिकटों की बिक्री शाम सात बजे से शुरू होगी. फैंस pcb.bookme.pk पर जाकर टिकट्स बुक कर सकते हैं. पीसीबी के मुताबिक एक आईडी या पासपोर्ट से केवल चार टिकट्स ही बुक कर सकते हैं. भारत और पाक के बीच पहला महामुकाबला दो सितंबर 2023 को पल्लेकेले स्टेडियम श्रीलंका में होगा.
Asia Cup 2023, India Vs Pak Match Tickets Booking, Registration: ग्रुप ए में भारत और पाक
एशिया कप 2023 में कुल छह टीमों को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान और नेपाल है. वहीं, दूसरे ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान है. हर ग्रुप से दो टीमें सुपर चार के लिए क्वालिफाई करेगी. सुपर चार में से दो टीमें फाइनल के लिए क्वालिफाई करेगी. टूर्नामेंट का पहला मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और नेपाल के बीच खेला जाएगा. यदि भारत और पाक सुपर चार के लिए क्वालिफाई करते हैं तो दूसरे मैच 10 सितंबर 2023 को आर प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो में होगा.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
17 सितंबर 2023 को फाइनल मैच कोलंबो में खेला जाएगा. पाकिस्तान में मैच मुल्तान, लाहौर में खेले जाएंगे. वहीं, श्रीलंका में पल्लेकेले और कोलंबो में मैच खेला जाएंगे. अभी तक नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के लिए अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है.
09:36 AM IST