Republic Day 2023: आज शाम से शुरू हो जाएगा 'Bharat Parv', अगला वीकेंड यहां बिताएं, जानें क्या-क्या देखने को मिलेगा
Republic Day 2023: 26 जनवरी पर कर्तव्य पथ पर जहां देश के सेनाओं और अलग-अलग राज्यों के झांकियों की झलकियां देखी जा रही हैं, वहीं आज शाम से एक छह दिनों का मेगा इवेंट भी शुरू हो रहा है. पर्यटन मंत्रालय की ओर से हर साल Bharat Parv 2023 का आयोजन किया जाता है.
Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस की धूमधाम आज जोरों पर है. 26 जनवरी पर कर्तव्य पथ पर जहां देश के सेनाओं और अलग-अलग राज्यों के झांकियों की झलकियां देखी जा रही हैं, वहीं आज शाम से एक छह दिनों का मेगा इवेंट भी शुरू हो रहा है. अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और इस वीकेंड पर कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो ये आपका डेस्टिनेशन होना चाहिए. पर्यटन मंत्रालय की ओर से हर साल Bharat Parv 2023 का आयोजन किया जाता है. 2020 के बाद के दो सालों में इसका आयोजन रोक दिया गया था, लेकिन दो सालों बाद इस साल फिर से इसे शुरू किया गया है.
Bharat Parv History and Event: क्या है भारत पर्व?
भारत पर्व की शुरुआत 2016 में हुई थी. गणतंत्र दिवस की शाम के बाद दिल्ली में लाल किला के सामने ज्ञान पथ पर और लॉन पर बहुत बड़ा इवेंट होता है, जिसमें देशभर के राज्यों के अलग-अलग स्टॉल लगते हैं. सेना के कल्चरल विंग्स अपनी परफॉर्मेंस देते हैं. बड़ा सा फूड कोर्ट होता है. यहां तक कि गणतंत्र दिवस में शामिल राज्यों की बेस्ट झांकियों को भी यहां प्रदर्शित किया जाता है. यानी कि आप यहां आकर देशभर की सैर तो कर ही सकते हैं, साथ ही परेड में शामिल झांकियों को करीब से देख सकते हैं. ऊपर से खाने के शौकीनों के लिए यहां अलग-अलग राज्यों का स्वाद एक ही जगह पर मिल जाता है.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2023 Parade: 74वें गणतंत्र दिवस के दिन बना इतिहास, पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति ने ली सलामी
Bharat Parv Date and Time: कब से कब तक चलेगा ये इवेंट?
TRENDING NOW
गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन का हिस्सा भारत पर्व आज 26 जनवरी की शाम से शुरू होकर 31 जनवरी तक चलेगा. आज इसे शाम साढ़े 5 बजे से आम पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा. आज यह रात 10 बजे तक खुला रहेगा. फिर कल यानी 27 जनवरी से 31 जनवरी तक आप दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक यहां घूम सकेंगे.
क्या-क्या रहेगा खास?
इवेंट में परेड की सबसे सुंदर झांकी दिखाई जाएगी. अलग-अलग ज़ोनल कल्चर सेंटर और अलग-अलग राज्यों के ट्रूप्स की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. यहां कम से 65 हैंडीक्राफ्ट स्टॉल लगेंगे. लोक और आदिवासी डांस परफॉर्मेंसेज़ भी देखने को मिलेंगे. सरकार के अभियानों देखो अपना देश, एक भारत श्रेष्ठ भारत, G20 और Mission LIFE का ब्रांड प्रमोशन भी यहां देखने को मिलेगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:46 AM IST