Republic Day 2023: गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये रोचक बातें हर भारतीय को मालूम होनी चाहिए
Republic Day Interesting Facts: हर साल 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है. ये देश का राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. जानिए गणतंत्र दिवस से जुड़े तमाम रोचक बातें.
गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये रोचक बातें हर भारतीय को मालूम होनी चाहिए
गणतंत्र दिवस से जुड़ी ये रोचक बातें हर भारतीय को मालूम होनी चाहिए
Republic Day 2023 Unknown Facts: गणतंत्र दिवस देश का राष्ट्रीय पर्व है. इस दिन भारत का संविधान लागू हुआ था. आज के दिन देश की राजधानी दिल्ली में कर्तव्यपथ पर परेड का आयोजन किया जाता है. अलग-अलग झांकियों का प्रदर्शन किया जाता है. इस परेड में देश की तीनों सेना जैसे थलसेना, जलसेना और वायुसेना भी शामिल होती हैं. देश के राष्ट्रपति तिरंगा फहराते हैं और इसी के साथ 21 तोपों की सलामी भी दी जाती है. इस साल देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. आइए इस मौके पर आपको बताते हैं गणतंत्र दिवस से जुड़ी तमाम रोचक बातें.
गणतंत्र दिवस से जुड़ी रोचक बातें
- भारत का संविधान 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा बनाया गया था, लेकिन इसे लागू 26 जनवरी 1950 में किया गया था. इसलिए हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है.
- देश में पहली गणतंत्र दिवस परेड 1950 में आयोजित की गई थी. ये मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में हुई थी, जिसे पहले इरविन एम्फीथिएटर के नाम से जाना जाता था. परेड में 3 हजार भारतीय सैन्य कर्मियों और 100 से अधिक विमानों ने भाग लिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
- गणतंत्र दिवस परेड के लिए हर साल किसी अन्य राष्ट्र के नेता को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जाता है. 1950 में भारत के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले पहले मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति सुकर्णो थे.
- कर्तव्यपथ पर पहली परेड 1955 में की गई थी, उस समय कर्तव्यपथ को राजपथ के नाम से जाना जाता था. तब इस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मुहम्मद मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
- हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर जब भारत के राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं, तब 21 तोपों की सलामी दी जाती है. तोपों की सलामी की फायरिंग राष्ट्रगान बजने के साथ होती है. पहला शॉट राष्ट्रगान की शुरुआत के दौरान और आखिरी शॉट 52 सेकंड बाद फायर किया जाता है.
- गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेने वाले हर एक सैन्यकर्मी को चार स्तरों की सुरक्षा जांच से गुजरना होता है. साथ ही ये सुनिश्चित किया जाता है कि उनके हथियार लोडेड न हों. इसके अलावा गणतंत्र दिवस पर झांकी लगभग 5 किमी/घंटा की गति से चलती है ताकि हर व्यक्ति इसे देख सके.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:44 AM IST