Ratan Tata को याद आए बचपन के दिन; 78 साल पुरानी यादें की ताजा, कहा- 'वो खुशी के दिन थे'
Ratan Tata Brother Jimmy Tata: रतन टाटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने 7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया है. ये थ्रोबैक फोटो 78 साल पुरानी है.
Ratan Tata Brother Jimmy Tata: दिग्गज कारोबारी रतन टाटा (Ratan Tata) भारतीय उद्दोग जगत के जाने माने स्टार हैं. टाटा संस एमोरिटस के चेयरमैन रतन टाटा ने बीते मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर छोटे भाई जिमी टाटा (Jimmy Tata) के साथ अपनी एक बचपन की तस्वीर शेयर कर यादें ताजा की है. ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर उनकी और उनके भाई की 1945 में क्लिक की हुई है. तस्वीर शेयर करने के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा “वो खुशी के दिन. हमारे बीच कुछ नहीं आया. (1945 में मेरे भाई जिमी के साथ)."
बता दें, रतन टाटा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने 7 मिलियन फॉलोअर्स के साथ खूबसूरत तस्वीर को शेयर किया है. ये तस्वीर 78 साल पुरानी है. इस थ्रोबैक फोटो में देश के सबसे पुराने कारोबारी घराने के दोनों भाई अपने पालतू कुत्ते के साथ नजर आ रहे हैं. अपने कुत्ते को साइकिल पर बैठाकर रतन टाटा और जिमी टाटा कैमरे की ओर देखकर मुस्कुरा रहे हैं.
19 लाख से ज्यादा मिले लाइक्स
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रतन टाटा के 7.3 मिलियन से ज्यादा फैंस उन्हें फॉलो करते हैं. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को इंस्टाग्राम (Instagram) पर 19 लाख से ज्यादा यूजर्स से लाइक मिल चुके थे, जबकि 15,000 लोगों ने इस पर कमेंट किया है. इस वायरल फोटो में भी रतन टाटा का डॉग प्रेम में साफतौर पर दिखाई दे रहा है. रतन टाटा को एक डॉग लवर माना जाता है. वो खासतौर पर स्ट्रे डॉग्स में खासा लगाव रखते हैं. कई गैर सराकीर संगठनों और Animal Shelters को दान भी करते रहते हैं.
कौन हैं जिमी टाटा?
TRENDING NOW
टाटा संस और टाटा समूह की अन्य कंपनियों में शेयरधारक 82 वर्षीय जिमी टाटा (Jimmy Tata) ने अपनी एक लो प्रोफाइल बनाकर हुई है. वह कोलाबा में 2बीएचके फ्लैट में रहते हैं और उनके पास मोबाइल फोन नहीं है. इससे पहले आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने पिछले साल 19 जनवरी, 2022 को शेयर किए गए एक ट्विटर पोस्ट में उन्हें दुनिया के सामने पेश किया. हर्ष गोयनका ने अपने वायरल ट्वीट में लिखा था, "क्या आप रतन टाटा के छोटे भाई जिमी टाटा के बारे में जानते हैं, जो मुंबई के कोलाबा में एक 2 बीएचके फ्लैट में एक शांतिपूर्ण जीवन जीते हैं. उनकी व्यवसाय में कभी भी दिलचस्पी नहीं थी, वह एक बहुत अच्छे स्क्वैश खिलाड़ी थे और हर बार मुझे हरा देते थे. टाटा समूह की तरह लो प्रोफाइल!”
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:21 AM IST