Rajasthan-Telangana Election Result 2023: राजस्थान में हो चुकी वोटिंग, तेलंगाना बाकी है...क्या नतीजे भी अलग-अलग डेट पर आएंगे?
Rajasthan-Telangana Election 2023 Voting and Result Date: राजस्थान में विधानसभा की 119 सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है और तेलंगाना में 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को चुनाव होने हैं. दोनों राज्यों के परिणाम कब आएंगे, जान लीजिए.
Rajasthan-Telangana Vidhan Sabha Chunav 2023 Voting and Result Date: पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) के बीच मिजोरम, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में वोटिंग हो चुकी है. वहीं राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों में से 119 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर शनिवार को किया जा चुका है. इसके बाद सिर्फ तेलंगाना बचा है. तेलंगाना में 119 सीटों के लिए 30 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसी के साथ सभी पांचों राज्यों के प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा. किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी, ये चुनाव के नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा.
कब आएंगे चुनाव के परिणाम (Election 2023 Result 2023 Date)
राजस्थान में बहुमत प्राप्त कर सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 101 सीटें हासिल करने की जरूरत है. वहीं तेलंगाना में सरकार बनाने के लिए 60 सीटें चाहिए होंगी. पांच राज्यों में होने वाले चुनावों के परिणाम एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे. 3 दिसंबर को सुबह से मतगणना शुरू हो जाएगी और कुछ ही समय में रुझान आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर तक तस्वीर काफी हद तक साफ हो जाएगी. शाम तक ये पता चल जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी.
राजस्थान और तेलंगाना में कितने वोटर
राजस्थान में कुल 5,26,90,146 करोड़ वोटर्स वोट करेंगे. इनमें से 2,74,86,197 पुरुष वोटर्स हैं और 2,52,03,335 महिला वोटर्स हैं. 614 थर्ड जेंडर हैं. वहीं तेलंगाना की बात करें तो वहां कुल 3.17 करोड़ वोटर्स हैं. जिसमें से 1.58 करोड़ पुरुष वोटर और 1.58 करोड़ महिला वोटर हैं. 8.11 लाख नए वोटर हैं. बता दें कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों से ठीक पहले होने वाले इन 5 राज्यों के चुनावों को बेहद अहम माना जा रहा है. इन्हें लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहा जा रहा है. इसे जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा अपना पूरा दम लगा रहे हैं.
राजस्थान में सरकार बदलने का रिवाज
TRENDING NOW
2 किलो सीएनजी और 200 किमी की रेंज...पेट्रोल का बचेगा पैसा! इस शहर में शुरू हुई Freedom 125 की डिलिवरी
ITR Refund में गलती से आ गए ज्यादा पैसे? ज्यादा खुश ना हों, तुरंत कर दें वापस, वरना हो जाएगी बड़ी मुसीबत
इस ट्रेन में पिछले 29 साल से मिल रहा है फ्री खाना, यात्री साथ लेकर चलते हैं बर्तन, मेन्यू में कढ़ी,चावल
रिटेल इन्वेस्टर पैसा लगाने के लिए हो जाएं तैयार! आ गया सही समय; इन सेक्टर पर मार्केट एक्सपर्ट नीलेश शाह बुलिश
बता दें कि राजस्थान में पिछले कई सालों से सरकार बदलने का रिवाज रहा है. कोई भी पार्टी यहां लगातार दो बार सरकार नहीं बना पायी है. फिलहाल राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में इस बार ये रिवाज कायम रहेगा या बदल जाएगा, ये जानना काफी रोमांचक है. वहीं तेलंगाना की बात करें तो वहां के.चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सत्ता में है. वहां के.चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं.
01:02 PM IST