PM Narendra Modi Speech: 'दूर तक जाएगी इन नतीजों की गूंज, ये 2024 में जीत की गारंटी?' जानिए पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
PM Narendra Modi Speech: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जानिए पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण के मुख्य बातें.
PM Narendra Modi Speech: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत के साथ जीत का परचम फहरा दिया है. जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली हेडक्वार्टर में कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए इसे 2024 की जीत की गारंटी का संकेत कहा है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा, 'आपके सपने मेरे देशवासियों आपके सपने मेरा संकल्प है.आपके सपनों को पूरा करने के लिए मेरा संकल्प है, मेरी साधना भी है.' जानिए पीएम नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें.
PM Narendra Modi Speech after Election victory: 'जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है'
नई दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जहां दूसरों से उम्मीद खत्म होती है, वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है. मध्य प्रदेश ने हमें फिर दिखाया है कि भाजपा के सेवा भाव का कोई विकल्प नहीं है. छत्तीसगढ़ के परिवार को मैंने मेरी पहली सभा में ही कहा था कि मैं आपसे कुछ मांगने नहीं बल्कि आपको शपथ समारोह के लिए निमंत्रण देने के लिए आया हूं. मैं हमेशा भविष्यवाणियों से दूर रहा. मैंने कभी बड़े वादे या घोषनाएं नहीं की लेकिन इस बार मैंने चुनाव में अपना यह नियम भी तोड़ दिया। मैंने राजस्थान को लेकर यह भविष्यवाणी की थी कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार लौटकर नहीं आएगी.'
PM Narendra Modi Speech after Election victory: 'दूर-दूर तक जाएगी इन परिणामों की गूंज, कुछ लोग दे रहे हैं 2024 की हैट्रिक की गारंटी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा,'इन परिणामों की गूंज दूर तक जाएगी. पूरी दुनिया में इन चुनावों की गूंज सुनाई देगी.कुछ लोग तो कह रहे हैं आज की इस हैट्रिक ने 2024 की हैट्रिक की गारंटी दे दी है.' कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जिस कांग्रेस ने आदिवासी समाज को कभी पूछा तक नहीं उस आदिवासी समाज ने कांग्रेस का सफाया कर दिया. यही भावना आज हमने एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में देखी है. इन राज्यों की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. आदिवासी समाज आज विकास के लिए आकांक्षी है और उन्हें भरोसा है कि इस आकांक्षों को सिर्फ भाजपा पूरा कर सकती है. मैं हमारे कार्यकर्ताओं की भी सराहना करूंगा, भाजपा और कमल के प्रति आपकी निष्ठा, आपका समर्पण अतुल्यनीय है.'
PM Narendra Modi Speech after Election victory: इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना, कहा- 'रत्तीभर भी नजर नहीं आता राष्ट्र सेवा का जज्बा'
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बकौल पीएम नरेंद्र मोदी, 'आज के नतीजों का सबक यह है कि सिर्फ कुछ परिवारवादियों के मंच पर एक साथ आ जाने से फोटो कितनी ही अच्छी निकल जाए, देश का भरोसा नहीं जीता जाता, देश की जनता का दिल जीतने के लिए राष्ट्र सेवा का जज्बा होना चाहिए और घमंडिया गठबंधन में रत्तीभर भी वह नजर नहीं आता है. आज के नतीजे उन ताकतों को भी चेतावनी है जो प्रगति और जन कल्याण की राजनीति के खिलाफ खड़े रहते हैं, जब भी विकास होता है कांग्रेस और उसके साथी विरोध करते हैं.ऐसी सभी पार्टियों को आज गरीबों ने चेतावनी दी है कि सुधर जाईए वर्ना जनता आपको चुन चुनकर साफ कर देगी.'
PM Narendra Modi Speech after Election victory: देश के बांटने वाली ताकतें अब लगाएंगी एड़ी-चोटी का जोर
पीएम मोदी ने आगे कहा,"देश को बांटने वाली ताकतें अब एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी. हमें उनसे मुकाबला भी करना है, उनके फेक नैरेटिव को जवाब भी देना है' वहीं, अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए पीएम ने कहा, 'कुछ लोग कह रहे थे कि विश्व में मंदी का असर भारत पर पड़ेगा लेकिन भारत ने हर आंकलन से बेहतर प्रदर्शन किया। आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से विकसित होती आर्थिक ताकत है.हमारे लिए दल से बड़ा देश है. भारत विकसित होकर रहेगा.'
PM Narendra Modi Speech after Election victory: तेलंगाना के चुनावी नतीजों पर कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को कहा, 'मैं आज हर भाजपा कार्यकर्ता से आग्रह करूंगा कि आज से आपको मोदी की गारंटी वाली गाड़ी के आगे चलना है. देश को बांटने वाली ताकतें अब एड़ी-चोटी का जोर लगाएंगी. हमें उनसे मुकाबला भी करना है, उनके फेक नैरेटिव को जवाब भी देना है.' तेलंगाना के चुनावी नतीजों पर पीएम मोदी ने कहा, 'मैं तेलंगाना की जनता और तेलंगाना भाजपा कार्यकर्ताओं का विशेष आभार व्यक्त करता हूं, हर चुनाव में तेलंगाना में भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, मैं तेलंगाना के कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि भाजपा आपकी सेवा में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी.'
08:46 PM IST