प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन, जानिए किन सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल
फरीदाबाद में बने एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे.
फरीदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन (ANI)
फरीदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया अमृता हॉस्पिटल का उद्घाटन (ANI)
फरीदाबाद में बने एशिया के सबसे बड़े प्राइवेट मल्टी-स्पेशियलिटी अमृता हॉस्पिटल (Amrita Hospital) का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया है. माता अमृतानंदमयी मठ द्वारा संचालित ये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल 2600 बेड से लैस होगा. अस्पताल के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे. इस अस्पताल के बनने के बाद हरियाणा, दिल्ली और आसपास के क्षेत्र के लोगों को शानदार स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी.
Prime Minister @narendramodi inaugurates Amrita Hospital at Faridabad, Haryana. Managed by Mata Amritanandamayi Math, the super-speciality hospital will be equipped with 2600 beds. pic.twitter.com/LEYqvTBGqs
— PIB India (@PIB_India) August 24, 2022
उद्घाटन के दौरान ये बोले प्रधानमंत्री
अस्पताल के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा के लोगों को बड़ी सौगात मिली है. देश ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया है. हमारे इस अमृत काल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं. देश के सामूहिक विचार जाग्रत हो रहे हैं. मुझे खुशी है कि अमृत काल की इस बेला में मां अमृतानंदमयी के आशीर्वाद का अमृत भी देश को मिल रहा है. भारत एक ऐसा राष्ट्र है, जहां, इलाज एक सेवा है, आरोग्य एक दान है. जहां आरोग्य आध्यात्म, दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं. हमारे यहां आयुर्विज्ञान एक वेद है. हमने हमारी मेडिकल साइंस को भी आयुर्वेद का नाम दिया है.
Prime Minister @narendramodi inaugurates Amrita Hospital at Faridabad, Haryana. Managed by Mata Amritanandamayi Math, the super-speciality hospital will be equipped with 2600 beds. pic.twitter.com/LEYqvTBGqs
— PIB India (@PIB_India) August 24, 2022
इन सुविधाओं से लैस है अस्पताल
TRENDING NOW
बता दें फरीदाबाद में बने इस अस्पताल को 130 एकड़ के विशाल परिसर में बनाया गया है. इसमें 5 लाख 20 हजार स्क्वैयफीट में मेडिकल कॉलेज बना है. इसमें 2600 बेड होंगे. इसके अलावा 81 स्पेशियलिटीज और 64 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर और डिजिटली मॉनीटर 534 घंटे क्रिटिकल केयर आदि सुविधाएं मौजूद होंगी. इसके अलावा यहां का पीडियाट्रिक वॉर्ड सबसे बड़ा है. इसे बनाने में 6000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं. बता दें कि फरीदाबाद में बन रहा अमृता अस्पताल, माता अमृतानंदमयी मठ का दूसरा अस्पताल है. इससे पहले 1200 बेड्स का एक अस्पताल कोच्चि में भी मौजूद है.
02:41 PM IST