Sonali Phogat Passed Away: टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की हार्ट अटैक से मौत
Sonali Phogat Passed Away: भारतीय जनता पार्टी की नेता सोनाली फोगाट का 42 साल की उम्र में निधन हो गया है. हार्ट अटैक की वजह से सोनाली फोगाट अब इस दुनिया में नहीं रही हैं.
Sonali Phogat Passed Away: टिकटॉक स्टार और भारतीय जनता पार्टी की नेता (BJP) सोनाली फोगाट की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है. सोनाली फोगाट अपने स्टाफ के साथ गोवा गई थीं और गोवा में हार्टअटैक की वजह से 42 साल की भाजपा नेता का निधन हो गया है. बता दें कि 2019 में सोनाली फोगाट ने हरियाणा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था और उस समय अपनी टिकटॉक वीडियोज के लिए काफी चर्चा में आई थीं.
दिल का दौरा पड़ने से हुआ सोनाली फोगाट का निधन
भाजपा नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट को सोमवार देर रात दिल का दौरा पड़ा और जिससे उनकी मौत हो गई. मौत से कुछ समय पहले ही सोनाली फोगाट ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इसके अलावा सोनाली फोगाट ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी प्रोफाइल पिक्चर भी बदली थी. ऐसा बताया जा रहा है कि वो अपने कुछ स्टाफ मेंबर्स के साथ गोवा गई थीं.
Bigg Boss 14 का हिस्सा रही थीं
सोनाली फोगाट बिग बॉस 14 का भी हिस्सा रही हैं और इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे भी नेशनल टेलीविजन पर किए थे. उन्होंने बताया था कि उनके पति की मौत के बाद एक शख्स उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर आया था. उन्होंने आगे बताया कि कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका.
आदमपुर से दोबारा पेश की थी दावेदारी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि 2019 में हरियाणा विधानसभा चुनाव में सोनाली फोगाट आदमपुर सीट से लड़ी थीं लेकिन हार गई थीं. उन्हें कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई ने हराया था. अब कुलदीप कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ गए हैं और अपने बेटे को इस सीट से लड़ाना चाहते हैं. इसके अलावा सोनाली फोगाट ने एक बार फिर से इस सीट से लड़ने का दावा किया था.
11:42 AM IST