Sonali Phogat Death: सोलानी फोगाट को लेकर दो घंटे तक टॉयलेट में रहे आरोपी, गोवा पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे
BJP Leader Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने गुरुवार को एक के बाद एक कई बड़े खुलासे किए. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया.
Sonali Phogat Death: सोलानी फोगाट को लेकर दो घंटे तक टॉयलेट में रहे आरोपी, गोवा पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे (Sonali Phogat)
Sonali Phogat Death: सोलानी फोगाट को लेकर दो घंटे तक टॉयलेट में रहे आरोपी, गोवा पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे (Sonali Phogat)
BJP Leader Sonali Phogat Death: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर गोवा पुलिस ने गुरुवार को एक के बाद एक कई बड़े खुलासे किए. गोवा पुलिस के आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सोनाली फोगाट की मौत से जुड़े कई रहस्यों से पर्दा उठाया. ओमवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि सोनाली फोगाट की मौत की जांच-पड़ताल में मिले सुबूतों और सीसीटीवी फुटेज से मालूम चला है कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह सोनाली के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे. क्लब की एक वीडियो से इस बात का भी पता चला कि दोनों में से एक शख्स सोनाली को जबरदस्ती नशीला पदार्थ पिला रहा है.
वीडियो द्वारा वीडियो देखने के बाद आरोपियों ने उगल दिया सारा सच
पुलिस ने बताया कि वे इस मामले की तह तक जाने के लिए उन सभी जगहों पर जाकर जांच-पड़ताल की, जहां सोनाली और दोनों आरोपी गए थे. पुलिस की मानें तो पूछताछ के दौरान पहले तो सुधीर और सुखविंदर ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी लेकिन जब उन्हें इस मामले से जुड़ी वीडियो दिखाई गई तो उन्होंने सब कुछ सच-सच उगल दिया. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्होंने सोनाली को एक ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर जबरदस्ती पिलाया था.
2 घंटे तक सोनाली के साथ टॉयलेट में रहे आरोपी
गोवा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों द्वारा नशीला पदार्थ पिलाए जाने के बाद सोनाली अपने ऊपर कंट्रोल नहीं कर पा रही थी. जिसके बाद उन्हें संभालने की कोशिश की जाती है. लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुके और उन्होंने एक बार फिर सोनाली को ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया. पुलिस ने बताया कि जब करीब 4.30 बजे सोनाली खुद को संभालने में नाकाम रही तो दोनों आरोपी उसे टॉयलेट में ले गए.
#WATCH | Sonali Phogat death: Goa IGP says,"...Video establishes that one of the accused forcefully made her consume a substance. When confronted, accused Sukhwinder Singh & Sudhir Sangwan confessed they intentionally mixed obnoxious chemical into a liquid & made her drink it..." pic.twitter.com/85aPyjuGy4
— ANI (@ANI) August 26, 2022
23 अगस्त को हुई थी बीजेपी नेता की मौत
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने दो घंटे तक सोनाली को टॉयलेट के अंदर ही रखा था. इस पूरे वाक्ये के बारे में भी सुधीर और सुखविंदर ने पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी. ओमवीर सिंह ने बताया कि अब जब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी तो इस बारे में पूछा जाएगा कि उन्होंने सोनाली की ड्रिंक में क्या मिलाया था और उसे कहां फेका था. बताते चलें कि हरियाणा के हिसाब से ताल्लुक रखने वाली बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को मौत हुई थी.
04:24 PM IST