Ghulam Nabi Azad resignation: इस्तीफे के बाद कांग्रेस नेताओं के निशाने पर गुलाम नबी आजाद, जानें किसने कैसे बोला हमला
Ghulam Nabi Azad Resignation: गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पांच पन्नों के इस्तीफे में कहा कि वह 'भारी मन' से यह कदम उठा रहे हैं. आजाद पार्टी में बदलाव की मांग करने वाले G-23 समूह का हिस्सा हैं.
Ghulam Nabi Azad Resignation: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा देते हुए राहुल गांधी पर बड़ा हमला किया. इस्तीफे की वजह खुलकर सामने आई है. बताया जा रहा है कि गुलाम नबी आजाद राहुल गांधी से नाराज थे. आजाद ने कहा- राहुल गांधी का व्यवहार बचकाना था, उनकी वजह से संवाद नहीं होता था. इस तरह का बर्ताव अपरिपक्व और बचकाना है. राहुल ने पार्टी में संवाद का तंत्र ध्वस्त कर दिया. यूपीए सरकार में रिमोट कंट्रोल मॉडल लागू हुआ. UPA सरकार में सारे फैसले राहुल ले रहे थे. यहां तक की G-23 को अपमानित किया गया.
कांग्रेस के निशाने पर आए गुलाम नबी आजाद
आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पलटवार किया है. उन्होंने इस्तीफे की वजह और टाइमिंग को लेकर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, 'यह बेहद दुख की बात है कि जब कांग्रेस महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रही है तो उस समय यह इस्तीफा आया.' उन्होंने कहा, 'हम उम्मीद करते थे कि आजाद जैसे वरिष्ठ नेता विपक्ष और जनता की आवाज को बल देंगे, लेकिन उन्होंने यह नहीं किया.' जयराम रमेश ने कहा कि इस्तीफे में कही गई बातें तथ्यों के मुताबिक नहीं हैं, इसका समय भी ठीक नहीं है.
किसी को उम्मीद नहीं थी वो ऐसा पत्र लिखेंगे
TRENDING NOW
आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- उनके त्यागपत्र के बारे में मैं जो महसूस करता हूं उसे व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने पार्टी में कई पदों पर कार्य किया. किसी को उम्मीद नहीं थी कि वह ऐसा पत्र लिखेंगे. इससे पहले उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखा था जब वह मेडिकल चेकअप के लिए अमेरिका गई थीं. कांग्रेस ने उन्हें (गुलाम नबी आजाद) सब कुछ दिया. आज वह इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी के कारण जाने-माने नेता हैं.
I've no words to express what I feel about about his (GN Azad) resignation letter. He served at many positions in the party. No one expected he would write such a letter. Earlier,he had written to Sonia Gandhi when she went to US for medical checkup: Congress leader Ashok Gehlot pic.twitter.com/AbSwXSFZbH
— ANI (@ANI) August 26, 2022
आनंद शर्मा ने कहा यह एक गंभीर घटनाक्रम
आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा- यह एक गंभीर घटनाक्रम है और इससे सभी कांग्रेसियों को पीड़ा होगी. मैं व्यक्तिगत रूप से स्तब्ध हूं. यह स्थिति पूरी तरह से टालने योग्य थी. हमें उम्मीद थी कि गंभीर आत्मनिरीक्षण होगा लेकिन दुर्भाग्य से, वह प्रक्रिया उलट गई.
It's a serious development & will pain all Congressmen. I'm personally shocked. This situation was entirely avoidable. We were hopeful that there would be serious introspection but unfortunately, that process was subverted: Congress leader Anand Sharma on GN Azad's resignation pic.twitter.com/23wbtoGVcR
— ANI (@ANI) August 26, 2022
'राहुल गांधी हमारे नेता हैं और रहेंगे'
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने ट्वीट किया- राहुल गांधी हमारे नेता हैं और रहेंगे. राहुल गांधी के साथ हमारा लेन-देन का रिश्ता नहीं है. पार्टी के लिए कुछ करना हमारा कर्तव्य है. यह परिपक्व नहीं है कि जो लोग लंबे समय से पार्टी से जुड़े थे वे इतनी छोटी सी बात पर पार्टी छोड़ देते हैं. ऐसा नहीं है कि हम कहीं नहीं जा सकते लेकिन हम नहीं जाएंगे और पार्टी के साथ रहेंगे. हम पार्टी के साथ इस देश का भविष्य देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि पार्टी आगे बढ़ेगी.
Rahul Gandhi is our leader & will remain so. We don't have a give & take relationship with Rahul Gandhi. It's our duty to do something for the party. It's not mature that people who were associated with the party for a long time leave over such a small thing: S Khurshid, Congress pic.twitter.com/fi6O4KOA5q
— ANI (@ANI) August 26, 2022
आजाद के खत में क्या?
गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे पांच पन्नों के इस्तीफे में कहा कि वह 'भारी मन' से यह कदम उठा रहे हैं. आजाद पार्टी में बदलाव की मांग करने वाले G-23 समूह का हिस्सा हैं. आजाद ने आगे कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) को चला रहे कुछ लोगों द्वारा नियंत्रित कांग्रेस ने देश हितकारी मुद्दों की खातिर लड़ने की इच्छाशक्ति और क्षमता खो दी है. पार्टी नेतृत्व को 'भारत जोड़ो यात्रा' से पहले 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' निकालनी चाहिए थी. आजाद ने कहा कि पार्टी की कमजोरियों पर ध्यान दिलाने के लिए खत लिखने वाले 23 नेताओं को अपशब्द कहे गए, उन्हें अपमानित किया गया और नीचा दिखाया गया. उन्होंने कांग्रेस से अपने इस्तीफे की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी में किसी भी स्तर पर चुनाव नहीं कराए गए.
Ghulam Nabi Azad quits Congress over Rahul Gandhi's "immaturity", says major decisions taken by his security guards, PAs
— ANI Digital (@ani_digital) August 26, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/d5lTi7zxlh#GhulamNabiAzad #RahulGandhi #IndianPolitics #Congress pic.twitter.com/K0CK6SlivZ
गुलाम नबी आजाद ने राहुल गांधी की "अपरिपक्वता" पर कांग्रेस छोड़ी. उनका कहना है कि ज्यादातर निर्णय उनके सुरक्षा गार्ड्स, PA लेते हैं.
09:25 PM IST