वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का VIDEO वायरल, चेन्नई के बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचीं, यूजर्स ने मजेदार कमेंट किए
Nirmala Sitharaman: चेन्नई की यात्रा के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार रात को मायलापुर बाजार में सब्जी खरीदने पहुंचीं. 1.30 मिनट के वीडियों में वह खुद सब्जी खरीदती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने वहां के लोगों से बातचीत भी की.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बाजार में सब्जी खरीदती नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो चेन्नई के मायलापुर बाजार का है. यह वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है. इस वीडियो को निर्मला सीतारमण ऑफिस के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है. 1.30 मिनट के वीडियों में वह खुद सब्जी खरीदती नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने वहां आने वाले लोगों और सब्जी बेचने वालों के साथ भी बातचीत की. वित्त मंत्री शनिवार को चेन्नई की यात्रा पर थीं.
क्या महंगाई का मुआयना करने पहुंची थीं वित्त मंत्री?
ऐसा नहीं है कि वित्त मंत्री अकेले बाजार पहुंच गई थीं. इस दौरान उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी मौजूद थे. इसके अलावा भी कुछ लोकल लोग उनके साथ थे जो लगातार लोगों का अभिवादन करते दिख रहे हैं. शायद वित्त मंत्री सब्जी खरीद कर खुद महंगाई का मुआयना करने पहुंची थीं. इस समय देश में महंगाई 7 फीसदी के करीब है. यह रिजर्व बैंक के 6 फीसदी के दायरे के बाहर बना हुआ है.
During her day-long visit to Chennai, Smt @nsitharaman made a halt at Mylapore market where she interacted with the vendors & local residents and also purchased vegetables. pic.twitter.com/emJlu81BRh
— NSitharamanOffice (@nsitharamanoffc) October 8, 2022
रुपए की वैल्यु लगातार घट रही है
हाई इंफ्लेशन रेट के बीच रुपए की वैल्यु लगातार घट रही है. डॉलर के मुकाबले यह 82 के नीचे फिसल गया है. ग्रोथ रेट का अनुमान घटाया जा रहा है. ऐसे में रुपए की वैल्यु गिरती जा रही है और पर्चेजिंग पावर कम हो रहा है. बीते दिनों वित्त मंत्री ने कहा था कि दुनिया की सारी करेंसी इस समय दबाव में है. डॉलर के मुकाबले सभी करेंसी में गिरावट नजर आ रही है. हालांकि, रुपए का प्रदर्शन सबसे अच्छा है. रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय इसपर करीब से नजर रखा है.
Kis kis pe gst lagana chahiye, she must be thinking
— CA Ruby Ansari (@CARubyAnsari) October 8, 2022
यूजर्स ने क्या कमेंट किए?
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इस वीडियो पर यूजर्स ने भी अच्छे कमेंट किए हैं. सीए रूबी अंसारी ने कहा कि वित्त मंत्री यह मुआयना कर रही हैं कि किस-किस पर जीएसटी लगाना चाहिए. इस पर एक यूजर ने जवाब दिया कि जो-जो सब्जी वह नहीं खाती हैं, उसपर इसे लागू किया जाएगा.
07:52 AM IST