बगैर हेलमेट बाइक पर बैठे बिग बी और अनुष्का शर्मा को यूजर्स ने याद दिलाए ट्रैफिक रूल्स, मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और अनुष्का शर्मा की बाइक पर बैठे हुए वायरल तस्वीर को लेकर मुंबई पुलिस ने यूजर्स को जवाब दिया है.
बगैर हेलमेट बाइक पर बैठे बिग बी और अनुष्का शर्मा को यूजर्स ने याद दिलाए ट्रैफिक रूल्स, मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन
बगैर हेलमेट बाइक पर बैठे बिग बी और अनुष्का शर्मा को यूजर्स ने याद दिलाए ट्रैफिक रूल्स, मुंबई पुलिस ने लिया ये एक्शन
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए सोमवार को बिग बी के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपनी कार छोड़कर बाइक से लिफ्ट ली थी. अमिताभ बच्चन ने खुद सोशल मीडिया पर तस्वीर को शेयर किया था और वहीं अनुष्का शर्मा को पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया. दोनों की तस्वीरें सामने आते ही तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगीं. इसके बाद लोगों ने नोटिस किया कि बाइक पर बैठे बिग बी और अनुष्का दोनों ने ही हेलमेट नहीं पहना है.
इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स के कमेंट आने लगे. यूजर्स ने ट्रैफिक रूल्स को याद दिलाना शुरू कर दिया. साथ ही मुंबई पुलिस से दोनों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करने लगे. इस पर अब मुंबई पुलिस का जवाब आ गया है. मुंबई पुलिस ने यूजर्स के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा- ‘हमने इसे ट्रैफिक पुलिस ब्रांच के साथ साझा किया है'.
अमिताभ बच्चन ने शेयर की थी तस्वीर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो एक व्यक्ति के साथ पीछे बाइक पर बैठे थे. इस फोटो को शेयर करते हुए बिग बी ने लिखा था कि 'सवारी कराने वाले दोस्त के लिए धन्यवाद. मैं इन्हें नहीं जानता, लेकिन फिर भी इन्होंने मेरी मदद की. पीली टी-शर्ट, शॉर्ट्स और कैप पहने इस व्यक्ति का शुक्रिया कि इन्होंने खुशी-खुशी मुझे अपनी बाइक में बैठा लिया और मैं सही टाइम पर लोकेशन पर पहुंच गया.'
इतना ही नहीं बाइक पर बैठने के बाद अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग भी शेयर किया था जिसमें इस बाइक राइड ने उन्हें कॉलेज के पुराने दिनों की याद दिला दी. अमिताभ बच्चन ने बेशक उस शख्स का शुक्रिया अदा करने के लिए पोस्ट किया लेकिन उनका ये पोस्ट उन्हीं के लिए मुसीबत बन गया.
यूजर्स कर रहे थे एक्शन की मांग
वहीं अनुष्का शर्मा की तस्वीर जैसे ही सोशल मीडिया पर आयी, यूजर्स ने उन्हें निशाना बना लिया. यूजर्स अमिताभ और अनुष्का की फोटोज को ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस को टैग करने लगे. साथ ही, हेलमेट न पहनने के लिए दोनों के खिलाफ एक्शन की मांग भी कर रहे हैं इसके बाद मुंबई पुलिस का जवाब आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:30 PM IST