मुंबई लोकल में सीरियल ब्लास्ट की मिली धमकी, पुलिस महकमे में अफरा-तफरी
Mumbai Local Serial Blast Threat: 15 अगस्त के पहले मुंबई पुलिस को मुंबई लोकल में सीरियल ब्लास्ट की धमकी मिली है.
Mumbai Local Serial Blast Threat: स्वतंत्रता दिवस को 10 दिन से भी कम समय बचा है. ऐसे में देश भर की सिक्योरिटी एजेंसियां किसी अनहोनी को रोकने के लिए हाई एलर्ट पर हैं. देश के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है. लेकिन इसी बीच मुंबई पुलिस को एक धमकी भरा कॉल आया है, जिसने उनकी परेशानी को बढ़ा दिया है. मुंबई पुलिस को आए इस थ्रेट कॉल में मुंबई की लाइफ लाइन माने जाने वाली लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लॉस्ट की धमकी दी गई है.
मुंबई लोकल में ब्लास्ट धमकी
मुंबई पुलिस ने बताया, "पुलिस कंट्रोल रूम को एक आदमी से धमकी भरा फोन आया है. फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि मुंबई की लोकल ट्रेन में सिलसिलेवार धमाके होंगे. फोन करने वाले ने दावा किया कि वह विले पार्ले इलाके से बोल रहा है और फिर उसने अपना फोन बंद कर दिया.पुलिस मामले की जांच कर रही है.''
Mumbai Police says, "Police control room received a threat call from a man. The caller told Police that serial blasts will take place on a local train in Mumbai. The caller claimed to be speaking from the Vile Parle area and then switched off his phone. Police is investigating…
— ANI (@ANI) August 6, 2023
आरोपी हुआ गिरफ्तार
TRENDING NOW
मुंबई पुलिस का कहना है, "जिस शख्स ने मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम पर धमकी भरा कॉल किया था, उसे जुहू पुलिस ने जुहू इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. उसने शराब के नशे में कॉल किया था."
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:11 AM IST