Mother’s Day 2023: घर पर नहीं, इस बार मां को इन खास जगहों पर ले जाकर मनाएं मदर्स डे, हमेशा के लिए यादगार हो जाएगा
हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 14 मई को पड़ रहा है. इस दिन को अगर आप अपनी मां के लिए खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें शहर से कहीं दूर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं. जानें आइडियाज.
Image- Freepik
Image- Freepik
Mother’s Day Ideas: एक बच्चे का अपनी मां से संबन्ध इस दुनिया में आने से पहले ही जुड़ जाता है. अपने बचपन के दिनों में वो सबसे ज्यादा समय अपनी मां के साथ ही गुजारता है. बच्चे की बेहतर परवरिश और उसकी खुशियों के लिए एक मां खुद की जिंदगी को भी भूल जाती है. बच्चे की खातिर न जाने कितने त्याग करती है और बदले में उससे कुछ लेने की इच्छा नहीं रखती. वास्तव में हम सभी की जिंदगी के लिए मां ने जो कुछ भी किया है, उसका कर्ज किसी एक दिन मदर्स डे (Mother’s Day) मनाकर कभी नहीं उतारा जा सकता. लेकिन मदर्स डे पर मां की इच्छाओं को पूरा करके, उनके प्रति अपने प्रेम को व्यक्त करके हम मां को ये अहसास जरूर करवा सकते हैं कि वो हमारे लिए कितनी मायने रखती हैं.
हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल मदर्स डे 14 मई (Mother’s Day 2023 Date) को पड़ रहा है. इस दिन को अगर आप अपनी मां के लिए खास बनाना चाहते हैं तो उन्हें शहर से कहीं दूर घुमाने के लिए ले जा सकते हैं. यहां जानिए वो जगह जो आपकी मां को बेहद पसंद आ सकती हैं और उनके लिए इस दिन को यादगार बना सकती हैं.
हरिद्वार-ऋषिकेश
इस कड़ी में सबसे पहला नाम है हरिद्वार-ऋषिकेश का, ये ऐसी जगह है जहां आप मां को लेकर जाएंगे तो उन्हें बहुत अच्छा लगेगा. गंगा स्नान, गंगा आरती से लेकर मां को तमाम आसपास की जगहों पर घुमा सकते हैं. साथ ही उनके साथ कैंपिंग का आनंद ले सकते हैं. ये आपकी मां के लिए एक बेहतरीन अनुभव होगा.
वाराणसी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
हरिद्वार-ऋषिकेश की तरह वाराणसी भी ऐसी ही एक जगह है, जो काफी सुकून देने वाली है. गंगा नदी के किनारे बसा ये शहर भगवान शिव की नगरी के नाम से प्रसिद्ध है. यहां काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां का खानपान भी काफी अच्छा बताया जाता है. ऐसे में वाराणसी की ट्रिप आपकी मां को बेहद पसंद आएगी.
उज्जैन
आप चाहें तो मदर्स डे के मौके पर अपनी मां को उज्जैन भी ले जा सकते हैं. उज्जैन में महाकाल के दर्शन करवा सकते हैं. इसके अलावा आप वहां से ओमकारेश्वर भी जा सकते हैं. इस तरह एक ट्रिप में दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन मां को करवा सकते हैं. साथ ही आसपास की जगहों पर भी घूम सकते हैं.
नासिक
अगर आप चाहें तो नासिक घूमने का भी प्लान बना सकते हैं. नासिक में पंचवटी के अलावा आप मां को त्रयंबकेश्वर ले जा सकते हैं. चाहें तो वहीं से शिरड़ी की ओर भी बढ़ सकते हैं. ये धार्मिक यात्रा आपकी मां को रिफ्रेश करेगी. साथ ही उनके लिए मदर्स डे को बहुत खास बना देगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:26 PM IST