सिलीगुड़ी के मैंगो फेस्टिवल में पहुंचा दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत 2.75 लाख रुपए, जानिए इस आम की खासियत
सिलीगुड़ी में मैंगो फेस्टिवल चल रहा है. इस फेस्टिवल में दुनिया का सबसे महंगा आम भी पहुंचा है. इस आम को 'मियाज़ाकी आम' के नाम से जाना जाता है.
सिलीगुड़ी के मैंगो फेस्टिवल में पहुंचा दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत 2.75 लाख रुपए, जानिए इस आम की खासियत
सिलीगुड़ी के मैंगो फेस्टिवल में पहुंचा दुनिया का सबसे महंगा आम, कीमत 2.75 लाख रुपए, जानिए इस आम की खासियत
आम के दीवानों के लिए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में मैंगो फेस्टिवल चल रहा है. इस फेस्टिवल में आम की 262 से अधिक किस्मों को प्रदर्शित किया गया है. आमों की तमाम वैरायटी के बीच दुनिया का सबसे महंगा आम भी फेस्टिवल में पहुंचा है. इस आम को 'मियाज़ाकी आम' के नाम से जाना जाता है. ये आम अपने रंग और दाम से लोगों को आकर्षित कर रहा है और चर्चा का विषय बन गया है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मियाज़ाकी आम की कीमत करीब 2.75 लाख रुपए प्रति किलोग्राम है. आइए आपको बताते हैं इस आम की खासियत.
जापानी किस्म का है ये आम
'मियाज़ाकी आम जापानी किस्म का है और बहुत गर्म इलाकों में इसकी पैदावार होती है. इस आम को उगने के लिए बहुत तेज धूप की जरूरत होती है. इसलिए इसे एग ऑफ सनशाइन भी कहा जाता है. जापानी नस्ल का ये आम आमतौर पर अप्रैल और अगस्त के बीच उगाया जाता है. एक आम का वजन औसतन 350 ग्राम तक का होता है. इस आम का रंग बैंगनी और लाल सा होता है. जापानी भाषा में इसे Taiyo-no-Tomago कहा जाता है.
Siliguri, West Bengal | World's most expensive mango 'Miyazaki' priced at around Rs 2.75 lakh per kg in International market showcased in Siliguri's three days long 7th edition of the Mango Festival.
— ANI (@ANI) June 10, 2023
The festival kicked off on June 9 at a mall in Siliguri organised by Modella… pic.twitter.com/GweBPkXons
भारत में भी होने लगी है खेती
बैंगनी रंग का यह आम अब बांग्लादेश, भारत, थाईलैंड और फिलीपींस में भी उगाया जाता है. राजस्थान में मियाजाकी आम का मदर प्लांट लगाया गया है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी एक किसान इस आम की खेती कर चुके हैं. बीते साल उन्होंने मियाजाकी आम के पेड़ों की सुरक्षा के लिए 3 सिक्योरिटी गार्ड और 6 कुत्तों को रखा था. उसके बाद ये आम काफी दिन चर्चा में रहे थे. राजस्थान में भी कई किसान इसकी खेती पर काम कर रहे हैं.
अलग-अलग राज्यों में कीमत भी अलग
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भारत के अलग-अलग राज्यों में ये आम अलग-अलग कीमतों में बिकता है.मध्य प्रदेश में ये आम 20 हजार रुपए प्रति किलो तक बिक चुका है. सिलीगुड़ी मैंगो फेस्टिवल में बीरभूम के शौकत हुसैन नामक एक किसान इस मियाजाकी आम को लेकर इस फेस्टिवल में पहुंचे है. फेस्टिवल में ये आम करीब दो हजार रुपए पीस के हिसाब से बिक रहा है. शौकत हुसैन के मुताबिक करीब डेढ़ वर्ष पहले उन्होंने विदेशी जापानी मियाजाकी आम के 5 पेड़ लगाए थे, जिसमें से एक पेड़ में इस बार कुल 38 आम लगे हैं, जिसमें से कुछ आम वो इस फेस्टिवल में लेकर आए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:55 AM IST