Microsoft Teams Down: भारत में ठप हुई माइक्रोसॉफ्ट टीम्स की सर्विस, हजारों यूजर्स परेशान
Microsoft Teams Down: ऑनलाइन वीडियो कॉल प्लेटफॉर्म Teams भारत में डाउन चल रहा है. ट्विटर पर बहुत से लोगों ने इसकी शिकायत की कि Microsoft Teams की सर्विस काम नहीं कर रही.
Microsoft Teams Down: Microsoft Corp' का ऑनलाइन वीडियो कॉल प्लेटफॉर्म Teams भारत में डाउन चल रहा है, ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं. हजारों यूजर्स इसकी सर्विस डाउन होने के चलते परेशान हैं. ट्विटर पर बहुत से लोगों ने इसकी शिकायत की कि Microsoft Teams की सर्विस काम नहीं कर रही. आउटेज़ ट्रैकिंग वेबसाइट Downdetector.com ने भी बताया कि माइक्रोसॉफ्ट का ये पॉपुलर ऐप बुधवार को दिन में काम नहीं कर रहा है. वेबसाइट ने बताया कि भारत में 1,800 से ज्यादा ऐसे मामले दर्ज हुए, जहां लोगों ने Teams पर दिक्कतों का सामना किया. कई यूजर्स ने ये भी कहा कि Microsoft Teams SharePoint, Outlook जैसे प्लटफॉर्म भी डाउन हैं. कंपनी ने कहा कि वो टीम्स के डाउन होने पर इसकी जांच कर रही है.
Microsoft ने दी प्रतिक्रिया
Microsoft 365 ने कहा कि कंपनी को माइक्रॉसॉफ्ट 365 की कई सेवाएं डाउन मिली हैं, जिसकी जांच हुई है और नेटवर्किंग इशू मिला है. कंपनी इसे हल करने के लिए अगले कदम उठा रही है. कंपनी ने बताया है कि उसे Microsoft Teams, Exchange Online, Outlook, SharePoint Online, OneDrive for Business और Microsoft Graph की सेवाओं में दिक्कतें मिली हैं. ज्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं- status.office365.com
We've identified a potential networking issue and are reviewing t्elemetry to determine the next troubleshooting steps. You can find additional information on our status page at https://t.co/pZt32fOafR or on SHD under MO502273.
— Microsoft 365 Status (@MSFT365Status) January 25, 2023
कॉल ड्रॉप और ऐप के फंक्शनिंग में आईं दिक्कतें
बहुत से यूजर्स ने बताया कि उनको इस दौरान कॉल ड्रॉप जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ा. वहीं कुछ को ऑडियो या दूसरी फंक्शनिंग की दिक्कतें आईं. ट्विटर पर ट्विटराटी ने मौका हाथ से न जाने देते हुए इसपर खूब मीम भी बरसाए.
My colleagues after realising #MicrosoftTeams is down! pic.twitter.com/ZwNLX59dk3
— Elaan Mushkra (@TheWatcherTweet) January 25, 2023
God bless whichever @Microsoft employee crashed this server for the greater good. We thank you for your service ❤️#MicrosoftTeams #Microsoft
— That girl who watches sports (@_LADY_IN_RED) January 25, 2023
Early Republic Day Celebrations 🇮🇳 not only in India..but across the World.
— Avinash Kumar (@GeekyDesi) January 25, 2023
Kudos!#MicrosoftTeams #Microsoft pic.twitter.com/tIj37LXu2o
Me after realising teams and outlook is down 😝 #MicrosoftTeams pic.twitter.com/apq836Hjs5
— Aditya Shrivastava (@itsadityaa) January 25, 2023
Microsoft Layoff: कंपनी में छंटनी का उठा मुद्दा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
माइक्रोसॉफ्ट में अभी पिछले छंटनी हुई है, और इस लाइन को पकड़ने में लोग आगे रहे. ट्विटर पर यूजर्स ने यह खासतौर पर कहा कि यह समस्या तब आई है, जब कंपनी ने अभी पिछले हफ्ते अपने वर्कफोर्स में 5% की कटौती की. कंपनी ने ग्लोबल वर्कफोर्स से 10,000 लोगों को नौकरी से निकाला है. कई टेक कंपनियों में पिछले कुछ महीनों में बड़े स्तर पर छंटनी हुई है. माइक्रोसॉफ्ट के अलावा, Google, Amazon, Salesforce और Meta में भी बड़े लेवल पर कर्मचारियों को निकाला गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:16 PM IST