Co-Win के बाद अब U-Win, एक ही पोर्टल में मिलेगी सभी जानकारी, बच्चों और गर्भवती महिलाओं का वैक्सीनेशन आसान
U-Win Portal: CoWin पोर्टल के तर्ज पर अब U-Win पोर्टल बनाया जा रहा है. इस पोर्टल पर टीकाकरण , सेंटर की जानकारी मिलेगी. जानिए क्या है इस पर सरकार की तैयारी.
U-Win Portal: कोरोना महामारी और वैक्सीनेशन ड्राइव के दौरान कोविन पोर्टल काफी प्रसिद्ध हुआ था. इस वेबसाइट और ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन, स्लॉट बुकिंग और साथ ही वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया जा सकता है. कोविन पोर्टल काफी सफल हुआ था, अब इसी की तर्ज पर ही सरकार यूविन पोर्टल बनाने जा रही है. इस पोर्टल पर टीकाकरण , सेंटर की जानकारी मिलेगी. साथ ही इंजेक्शन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुक कर सकेंगे.
U-Win Portal: गर्भवती महिला और बच्चों को मिलेगा टीकाकरण
जन्म से लेकर 13 वर्ष तक के बच्चे के इम्युनाइजेशन को आसान बनाने और ट्रेक रखने के लिए अब सरकार U-Win portal ला रही है. Uwin पोर्टल का मकसद है कि गर्भवती महिला और बच्चे को कहीं भी टीकाकरण मिल सके. कर्मचारियों को फिलहाल Uwin पोर्टल को ऑपरेटर करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस पोर्टल को ट्रायल के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है. पोर्टल पर बच्चों के टीकाकरण के साथ गर्भवती महिलाओं का पूरा रिकॉर्ड रखा जा सकेगा.
U-Win Portal: जारी किया जाएगा ई-कार्ड
Uwin रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन के लिए ई-कार्ड जारी हो जाएगा. ई-कार्ड पर पहले वाली वैक्सीन की तारीख और अगली तारीख भी देखी जा सकेगी. बच्चों को बीसीजी, हैपेटाइटिस, पोलियो जैसे कई इंजेक्शन दिए जाते हैं. अभी गर्भवती महिला और बच्चे के टीकाकरण की जानकारी जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड और एएनएम के पास रजिस्टर में होती है. ऐसे में टीकाकरण के लिए उसी केंद्र पर जाना पड़ता था. हालांकि, दूसरी जगह जाने पर टीकाकरण हो तो जाता, लेकिन इसमें परेशानी उठानी पड़ती थी. अब कहीं भी ये काम हो सकेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ब्रिक्स समिट में कोविड-19 टीकाकरण मंच ‘कोविन’ जैसे डिजिटल क्षेत्र में भारत की सफलता का उदाहरण देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि विविधता हमारे देश की बहुत बड़ी ताकत है और भारत में किसी भी समस्या का समाधान इस विविधता की कसौटी से निकलता है.
05:01 PM IST