इन देशों में पानी में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, एशियाई देशों में सबसे ज्यादा मामले थाईलैंड से
कोरोना का नया वेरिएंट दो देशों में पानी में मौजूद पाया गया. इसके बाद से निगरानी बढ़ा दी गई है. WHO के मुताबिक पिछले एक महीने में कोरोना के 15 लाख नए केस, 2000 मौतें.
इन देशों में पानी में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, एशियाई देशों में सबसे ज्यादा मामले थाईलैंड से
इन देशों में पानी में मिला कोरोना का नया वेरिएंट, एशियाई देशों में सबसे ज्यादा मामले थाईलैंड से
कोरोना के नए वेरिएंट के 9 अलग-अलग सीक्वेंस पिछले एक महीने में मिले हैं. हाल ही में WHO ने 17 अगस्त को कोरोना के BA.2.86 को निगरानी में रखा था. यूरोप, अफ्रीका और अमेरिका के रीजन से इस वेरिएंट के 9 अलग अलग सीक्वेंस मिले हैं. हालांकि इस वेरिएंट से किसी तरह की मौत की खबर नहीं है, लेकिन थाईलैंड और स्विटज़रलैंड में पानी में BA.2.86 कोविड वेरिएंट को पाया गया है. ये वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग है यानी कोरोना का ऐसा प्रकार जो ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचाता लेकिन पानी में इसके पाए जाने के बाद सावधानी बरती जा रही है.
भारत में भी मिल रहे हैं केस
एशियाई देशों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले थाईलैंड से मिल रहे हैं. पिछले एक महीने में 1366 केस रिपोर्ट हुए हैं. इसके बाद भारत से 1335 और बांग्लादेश से एक महीने में 1188 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं. हालांकि भारत में इसी सप्ताह कोरोना को लेकर एक हाईलेवल मीटिंग की गई है, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री कार्यालय से की गई और कोरोना के वेरिएंट पर निगरानी बढ़ाने की बात की गई.
दुनिया में सबसे ज्यादा फैले हैं ये दो वेरिएंट
इस वक्त दुनिया में ये दो वेरिएंट सबसे ज्यादा फैले हुए हैं - XBB.1.16 और EG.5. इनमें से XBB.1.16 कुल 106 देशों में पाया गया है और EG.5 कुल 53 देशों में पाया गया है. बता दें कि कोरोना वायरस अब महामारी नहीं रहा, लेकिन कोरोना के केस से होने वाली चिंता अभी भी बनी हुई है. साथ ही ये डर भी बना हुआ है कि कहीं कोरोना का कोई वेरिएंट खतरनाक रुप लेकर फिर से तबाही ना फैला दे. इसीलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने एक बार फिर रेगुलर अपडेट शेयर करने शुरु किए हैं और सभी देशों से डाटा अपडेट करने को कहा है.
दुनिया में कोरोना का पॉजिटिव रेट 8%
TRENDING NOW
पिछले एक महीने तक दुनिया के केवल 11% देश ही डाटा शेयर कर रहे थे लेकिन अब 44% देशों ने डाटा शेयर करना शुरु कर दिया है. 234 देशों में से 103 देशों ने डाटा शेयर किया है। और हर देश से औसतन एक कोरोना केसर पिछले एक महीने में रिपोर्ट हुआ है. हालांकि WHO के मुताबिक ये नंबर काफी कम है क्योंकि आधी दुनिया से डाटा आ ही नहीं रहा है. जितना डाटा मौजूद है उसके मुताबिक दुनिया में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 8% है. कोरिया, ऑस्ट्रेलिया, यूके और इटली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. 234 देशों में से 27 देशों में कोरोना के 49,380 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. 22 देशों में 646 लोग आईसीयू में भर्ती हैं. हालांकि पिछले एक महीने में अस्पतालों में भर्ती मरीजों की जानकारी देने वाले देशों की संख्या केवल 12% है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:02 PM IST