Karwa Chauth 2022: बारिश और बादलों के कारण नहीं हो सके चांद के दर्शन, तो कैसे पूरा होगा सुहागिनों का ये व्रत ?
देश के तमाम हिस्सों में बीते कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला कायम है, अगर ये करवाचौथ तक यूं ही चलता रहा, तो बादलों की आड़ में छिपे चंद्रमा के दर्शन महिलाओं को कैसे होंगे और कैसे वो अपना व्रत खोलेंगी? जानिए इस बारे में...
13 अक्टूबर को महिलाएं करवाचौथ (Karwa Chauth 2022) का व्रत रखेंगी. इस दिन महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं और शाम को पूजा और चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का पारण करती हैं. लेकिन पिछले कुछ दिनों से मौसम के मिजाज एकदम बदले हुए हैं. कहीं बादल, कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश हो रही है, जैसे मानो मॉनसून लौट आया है. मौसम विभाग की मानें तो 13 से 14 अक्टूबर तक, देश के कुछ हिस्सों में बारिश की ये आफत धीरे-धीरे खत्म हो जाएगी, वहीं कुछ जगहों पर बारिश और बादलों की लुकाछिपी का सिलसिला जारी रह सकता है.
13 अक्टूबर को ही करवाचौथ का व्रत भी रखा जाएगा. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर बादलों की लुकाछिपी और बारिश के बीच महिलाओं को चंद्र दर्शन नहीं हो सके, तो वो अपने व्रत का पारण कैसे कर सकेंगी? ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानिए इस बारे में.
चंद्रमा के दर्शन न होने पर करें ये उपाय
इस मामले में ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र कहते हैं कि करवाचौथ व्रत में चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत खोलने का शास्त्रीय नियम है. लेकिन शास्त्रों में विषम परिस्थितियों के लिए तमाम उपाय भी बताए गए हैं. अगर इस बार बारिश या बादलों के कारण चंद्र दर्शन न हो सकें, तो महिलाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है. आपको बादलों में छिपने के कारण बेशक चंद्रमा के दर्शन नहीं हो पा रहे हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि चंद्रमा उदित नहीं हुआ है. चंद्र और सूर्य तो नियमित रूप से समय पर उदित होते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऐसे में आप अपने शहर में चंद्रोदय का समय जानें और उस शुभ समय पर एक चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर उस पर अक्षत यानी चावल से गोल चंद्रमा की आकृति बनाएं. इसके बाद 'ॐ चंद्राय नमः' या 'ॐ ऐं क्लीं सोमाय नम:' मंत्र का जाप करते हुए चंद्रमा का आवाह्न करें. इसके बाद चंद्र पूजन करें और वहीं चंद्रमा को अर्घ्य दें. अर्घ्य देते समय किसी स्वच्छ खाली पात्र को रख लें, ताकि जल की छींटें आपके पैरों तक न आएं. इसके बाद आप अपने व्रत का पारण कर सकती हैं.
पूजा का शुभ समय
कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर को रात 01 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी और 14 अक्टूबर को सुबह 03 बजकर 08 मिनट पर समाप्त होगी. करवाचौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. पूजा का अति शुभ समय शाम 07:34 से 09:30 बजे तक है. इसके अलावा 09:30 से 11:45 तक है.
जानें किस शहर में कितने बजे निकलेगा चांद
मुंबई 08:51 बजे
दिल्ली 08:12 बजे
बेंगलुरु 08:40 बजे
कोलकाता 07:39 बजे
मेरठ 08:09 बजे
आगरा 08:11 बजे
नोएडा 08:12 बजे
लखनऊ 08:02 बजे
गोरखपुर 08:00 बजे
मथुरा 08:12 बजे
सहारनपुर 08:10 बजे
रामपुर 08:02 बजे
फर्रुखाबाद 08:05 बजे
बरेली 08:03 बजे
इटावा 08:08 बजे
जौनपुर 08:01 बजे
अलीगढ़ 08:10 बजे
जयपुर 08:22 बजे
देहरादून 08:04 बजे
पटना 07:50 बजे
भोपाल 08:22 बजे
अहमदाबाद 08:54 बजे
अयोध्या 07:55 बजे
अजमेर 08:17 बजे
अमृतसर 08:15 बजे
इंदौर 08:31 बजे
कानपुर 08:04 बजे
कोटा 08:25 बजे
ग्वालियर 08:13 बजे
जयपुर 08:22 बजे
जोधपुर 08:33 बजे
झुंझुनूं 08:20 बजे
चंडीगढ़ 08:09 बजे
बिलासपुर 08:05 बजे
भोपाल 08:22 बजे
रोहतक 08:14 बजे
वाराणसी 07:55 बजे
सूरत 08:46 बजे
हरिद्वार 08:05 बजे
हिसार 08:17 बजे
01:12 PM IST