वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के ऐलानों से खुश हेल्थ सेक्टर, इन घोषणाओं को भविष्य के लिए बताया गेमचेंजर
Interim Budget 2024, Health Sector: अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री ने सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान को हेल्थ एक्सपर्ट्स और हेल्थ सेक्टर से पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिला है.
Interim Budget 2024, Health Sector: अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश करते हुए घोषणा की कि सरकार सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9 से 14 वर्ष के आयु वर्ग की लड़कियों के टीकाकरण को प्रोत्साहित करेगी. सरकार के इस ऐलान पर हेल्थ सेक्टर और मेडिकल एक्सपर्ट्स की तरफ से पॉजीटिव प्रतिक्रिया आई है. मेडीवेज हेल्थ फाउंडेशन ने वित्त मंत्री के इस ऐलान की तारीफ की है. कुछ हालिया अनुमानों के अनुसार, भारत में हर साल लगभग 80,000 महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर होता है. करीब 35,000 महिलाओं की इसके कारण मृत्यु हो जाती है.
Interim Budget 2024, Health Sector: महिलाओंं के भविष्य के लिए अहम कदम
मेडीवेज हेल्थ फाउंडेशन ने कहा,'9 से 14 साल की लड़कियों के लिए सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण को प्रोत्साहित करने के लिए संसाधनों के आवंटन अच्छा कदम है. युवा लड़कियों के स्वास्थ्य में निवेश करके, सरकार सर्वाइकल कैंसर के फैलाव को कम करने और देश की महिलाओं के भविष्य की भलाई की सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. मेडीवेज के प्रवक्ता ने कहा, 'हम भारत सरकार के अंतरिम बजट 2024 में वित्त मंत्री की दूरदर्शी पहल की तारीफ करते हैं. ये देश के स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.'
Interim Budget 2024, Health Sector: हेल्थ केयर की दिशा में सहासिक कदम
मेडीवेज हेल्थ फाउंडेशन के प्रवक्ता ने कहा, 'प्रिवेंटिव हेल्थकेयर, मां और बच्चे का स्वास्थ्य और समावेशी कवरेज की दिशा में ये साहसिक कदम हमारे मिशन और मूल्यों के अनुरूप हैं. हम स्वस्थ और उज्जवल भारत के लिए इन पहलों को साकार करने में सरकार के साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं." वहीं, आयुष्मान भारत पर फाउंडेशन ने कहा, 'आयुष्मान भारत योजना के तहत आशा कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को शामिल करना, स्वास्थ्य देखभाल कवर का विस्तार दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.'
Interim Budget 2024, Health Sector: 9 से 14 साल की लड़कियों के टीकाकरण को बढ़ावा देना अच्छा कदम
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर (आरजीसीआईआरसी) के सीईओ डी एस नेगी ने कहा कि विभिन्न विभागों के तहत मौजूदा अस्पताल के बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर अतिरिक्त मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए एक समिति की स्थापना और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 9-14 वर्ष की लड़कियों के टीकाकरण को बढ़ावा देने जैसी पहल स्वागतयोग्य हैं.
10:46 PM IST