आज इन जगहों पर महिलाओं को मिलेगी फ्री में एंट्री, जाइए और सेलिब्रेट कीजिए International Womens Day
International Womens Day: अगर आप दिल्ली या आसपास के इलाकों में रहती हैं और इस मौके को दोस्तों और परिवारीजनों के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हैं, तो यहां जानिए आसपास की उन जगहों के बारे में जहां आप महिला दिवस पर आप फ्री में घूम सकती हैं.
Womens day 2024: आज 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है. ये दिन महिलाओं के लिए बेहद खास है. इस दिन को महिलाओं के लिए विशेष बनाने के लिए देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जहां महिलाओं को नि:शुल्क प्रवेश की अनुमति दी गई है. दरअसल संस्कृति मंत्रालय ने साल 2019 में महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन खास तोहफा देते हुए भारतीय महिला पर्यटकों और विदेशी महिला पर्यटकों को स्मारकों में फ्री एंट्री देने की अनुमति दी थी.
तभी से हर साल महिला दिवस के दिन महिलाएं भारत में किसी भी स्मारक में बिना किसी फीस के घूमने जा सकती हैं. इस बार का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस शुक्रवार को पड़ा है, ऐसे में शनिवार और रविवार को मिलाकर एन्जॉय करने के लिए आपके पास लॉन्ग वीकेंड है. अगर आप दिल्ली या आसपास के इलाकों में रहती हैं और इस मौके को दोस्तों और परिवारीजनों के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हैं, तो यहां जानिए आसपास की उन जगहों के बारे में जहां आप महिला दिवस पर आप फ्री में घूम सकती हैं.
दिल्ली का लाल किला
लाल किला, दिल्ली शहर में स्थित एक ऐतिहासिक किला है. ये यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल है. इसे 17वीं शताब्दी में मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा बनवाया गया था और यह लगभग 200 वर्षों तक मुगल सम्राटों के मुख्य निवास के रूप में कार्य करता रहा. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाएं इस किले में फ्री में एंट्री ले सकती हैं.
कुतुबमीनार का दीदार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अगर आप आज दोस्तों के साथ दिल्ली भ्रमण पर निकली हैं, तो कुतुब मीनार का दीदार एकदम फ्री में कर सकती हैं. ये दुनिया की सबसे ऊंची ईंट मीनारों में से एक मानी जाती है. कुतुब मीनार इंडो-इस्लामिक वास्तुकला का एक उल्लेखनीय उदाहरण है. इसे भी यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल की सूची में शामिल किया है.
आगरा में इन जगहों पर फ्री एंट्री
आगरा भी दिल्ली से काफी नजदीक है. लॉन्ग वीकेंड में महिलाएं दोस्तों और प्रियजनों के साथ तीन दिन की आगरा-मथुरा ट्रिप भी प्लान कर सकती हैं. प्यार की निशानी ताजमहल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आगरा पहुंचते हैं. चूंकि महिला दिवस शुक्रवार को पड़ रहा है और शुक्रवार ही ताजमहल की साप्ताहिक बंदी का दिन है. इसलिए, आगरा आने वाली महिला पर्यटक आज महिला दिवस के दिन ताजमहल तो नहीं देख पाएंगीं, लेकिन वो आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी स्मारकों में फ्री घूम सकती हैं. अगले दो दिनों में वीकेंड है, ऐसे में शनिवार और रविवार को वो ताजमहल और मथुरा के तमाम स्थलों में जा सकती हैं.
10:06 AM IST