IPL 16: महेंद्र सिंह धोनी से दिनेश कार्तिक तक, इन दिग्गजों का हो सकता है ये आखिरी IPL सीजन
IPL 16 Last season: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का काउंटडाउन शुरू हो गया है. आईपीएल 16 में कई खिलाड़ी पहली बार मैदान पर उतरेंगे. वहीं, कई खिलाड़ियों का ये आखिरी सीजन हो सकता है. जानिए लिस्ट में शामिल हैं कौन से नाम.

IPL 16 Players last season: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 16 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए केवल दो दिन ही शेष बचे हुए हैं. इस साल कई यंगस्टर अपना पहला सीजन खेलेंगे. वहीं, कई दिग्गज इस सीजन आखिरी बार मैदान पर उतरेंगे. पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी करेंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि ये महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.
महेंद्र सिंह धोनी
41 साल के महेंद्र सिंह धोनी उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जो आईपीएल के पहले सीजन से इससे जुड़े हुए हैं. धोनी ने साल 2008 में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी संभाली थी. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम चार बार - 2010, 2011, 2018, 2021 आईपीएल की चैंपियन बन चुकी है। साल 2015 में सीएसके पर दो साल का बैन लगा दिया था. इस दौरान धोनी राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स में शामिल हुए थे. धोनी ने साल 2016 में टीम की कप्तानी की थी. 2017 में स्टीव स्मिथ ने धोनी को रिप्लेस किया.
अंबाती रायडू और अमित मिश्रा
एम.एस धोनी के अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स के 38 साल के बल्लेबाजी अंबाती रायडू का ये आखिरी सीजन हो सकता है. अंबती रायडू ने 13 मैच में 24 की औसत से 274 रन बनाए हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के फिरकी गेंदबाज अमित मिश्रा का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. 40 साल के अमित मिश्रा उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं, जिन्होंने आईपीएल में हैट्रिक ली है. अमित मिश्रा ने 23.97 की औसत से 154 पारियों में 166 विकेट्स लिए हैं. साल 2023 में उन्हें 50 लाख रुपए में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने खरीदा है.
दिनेश कार्तिक, फाफ डुप्लेसी
TRENDING NOW

ऑर्डर के दम पर चमकेगा यह डिफेंस स्टॉक, Anil Singhvi ने बनाया लॉन्ग टर्म पिक; जानें 40% रिटर्न के लिए टारगेट

Air India: नए फैशनेबल लुक में दिखेंगे एयर इंडिया के कर्मचारी, डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को एयरलाइन ने दी खास जिम्मेदारी

1 साल में 440% के मल्टीबैगर रिटर्न के बाद एक्सपर्ट ने Long टर्म के लिए चुना यह रेलवे स्टॉक, जानें नया टारगेट

बिकवाली वाले बाजार में क्या खरीदें? एक्सपर्ट ने इन 2 Smallcap Stocks को चुना; टारगेट-Stoploss की पूरी डीटेल

पैकेजिंग कंपनी SIG गुजरात में प्लांट के लिए करेगी 10 करोड़ यूरो का निवेश, भारत को लेकर ये है कंपनी की प्लानिंग

Rail Roko Andolan: पंजाब में किसानों के आंदोलन ने थामी पहियों की रफ्तार 12 ट्रेनें कैंसिल, कई गाड़ियां हुई डायवर्ट

Railway Stock तीन महीने में भरेगा अकाउंट, 1 साल में दिया 5 गुना रिटर्न; जानें Target समेत पूरी डीटेल
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. 38 साल की उम्र में दिनेश कार्तिक ने कुल 229 आईपीएल की पारियों में 4,376 रन बनाए हैं. दिनेश कार्तिक ने एक वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी की थी. दिनेश कार्तिक का सर्वाधिक स्कोर 97 रन नाबाद है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
दक्षिण अफ्रीका के 38 साल के बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी का ये आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. फाफ फिलहाल आरसीबी की तरफ से खेल रहे हैं और टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. इससे पहले फाफ चेन्नई सुपरकिंग्स, राइजिंग पुणे सुपरजाइंटस का हिस्सा रहे हैं. फाफ ने 116 आईपीएल मैचों में 34.37 की औसत से 3,403 रन बनाए हैं. हालांकि, पिछले दो साल से उनका स्ट्राइक रेट गिर रहा है.
RECOMMENDED STORIES

Flipkart Big Billion Days Sale की डेट से हटा पर्दा, 8 दिन मिलेगी 80% तक बंपर छूट, iPhone मॉडल ₹34,399 में उठाओ

Housing Sales: दिल्ली-मुंबई समेत इन 7 शहरों में हुई रिकॉर्ड बिक्री, 36% बढ़ी घरों की सेल; पढ़ें डीटेल्स

मार्केट गुरु Anil Singhvi ने खरीदारी के लिए चुना ये स्टॉक; कहा - सालभर में मिलेगा 35% तक का रिटर्न, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
04:31 pm