दिनभर AC में रहने की आदत आपकी सेहत को किस तरह पहुंचाती है नुकसान? यहां जान ले Side Effects
आजकल गर्मी के मौसम में बिना एसी के काम नहीं चलता. अगर आप भी सारा दिन एसी में रहते हैं तो यहां एक बार इसके नुकसान जरूर जान लें, वरना बाद में आपको पछताना पड़ेगा.
दिनभर AC में रहने की आदत आपकी सेहत को किस तरह पहुंचाती है नुकसान? यहां जान ले Side Effects
दिनभर AC में रहने की आदत आपकी सेहत को किस तरह पहुंचाती है नुकसान? यहां जान ले Side Effects
गर्मी का मौसम (Summer Season) चल रहा है. ऐसे में जब बारिश होने के बाद धूप निकलती है तो उमस काफी बढ़ जाती है. इस मौसम में बिना Air Conditioner के काम ही नहीं चलता. राहत पाने के लिए लोग सारा दिन AC चलाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सारा दिन एसी में बैठे रहना भी आपकी सेहत (Health) के लिए ठीक नहीं होता. इसके तमाम साइड इफेक्ट्स सामने आते हैं. अगर आप भी पूरे दिन एसी का इस्तेमाल करते हैं तो यहां जान लीजिए इसके नुकसान के बारे में.
Skin से जुड़ी समस्याएं
AC का सबसे खराब असर आपकी स्किन पर पड़ता है. इसका कारण है कि लगातार एसी में बैठने के कारण आपको पसीना नहीं आता है. पसीना शरीर और त्वचा के विषैले तत्वों को बाहर निकालता है. लेकिन जब हमें पसीना नहीं आता है, तो इससे ये प्रक्रिया बाधित होती है और इसका नकारात्मक असर हमारी स्किन पर पड़ता है. साथ ही लगातार एसी में बैठने से स्किन की नमी कम होती है. ड्राईनेस बढ़ती है, स्किन का ग्लो खत्म होता है और झुर्रियों की समस्या होने लगती है.
एलर्जी का रिस्क
एसी में लगातार बैठने से शरीर की नमी खत्म होती है. इससे ड्राईनेस बढ़ती है. ठंड और ड्राईनेस के बीच जर्म्स तेजी से फैलते हैं और नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करते हैं. ऐसे में इंफेक्शन, जुकाम, सिरदर्द वगैरह की समस्या हो सकती है. जिन लोगों को पहले से एलर्जी की दिक्कत है, उनके लिए परेशानी और ज्यादा बढ़ सकती है.
सांस से जुड़ी परेशानियां
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जब भी हम एसी का इस्तेमाल करते हैं तो खिड़की और दरवाजे बंद कर लेते हैं. ऐसे में लगातार जब हम बंद कमरे में रहते हैं, तो कमरे की हवा भी दूषित हो जाती है. सांस के जरिए ये दूषित हवा ही हमारे शरीर में पहुंचती है. इससे शरीर में ऑक्सीजन की कमी होने का रिस्क बढ़ता है. साथ ही घुटन सी महसूस होती है. जो लोग सांस के मरीज हैं, लगातार एसी में रहने से उनके लिए समस्या बढ़ सकती है.
जोड़ों में दर्द
लगातार एसी में बैठने से आपके शरीर की मांसपेशियों में अकड़न आती है. जोड़ों में दर्द और अन्य समस्याएं पैदा होने लगती हैं. जिन लोगों को पहले से सर्वाइकल, गठिया या कमरदर्द वगैरह की समस्या है, उनके लिए परेशानी और बढ़ सकती है.
मोटापा
लगातार एसी में रहने के कारण हमारे शरीर को कम्फर्ट की आदत हो जाती है. शरीर ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहता. इसके कारण शरीर की कार्य क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में मोटापा बढ़ने का रिस्क काफी बढ़ जाता है.
क्या करें
- एसी का कम इस्तेमाल करें.
- दिन में कुछ समय के लिए कमरे के खिड़की दरवाजे जरूर खोलें.
- पानी भरपूर पीएं और नहाने से पहले शरीर की ऑयल से मसाज करें.
- धूप से आने के बाद सीधे हाई टेम्प्रेचर AC वाले रूम में न बैठें.
- AC में रहने के बाद पर जब तक शरीर का टेम्प्रेचर नॉर्मल न हो, तब तक बाहर न निकलें.
- एसी चलाते समय तापमान 24 डिग्री तक रखें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:15 PM IST