Grandparents' Day: कैसे हुई ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाने की शुरुआत, जानें इस दिन का इतिहास और महत्व !
Grandparents' Day: दादा-दादी दिवस सितम्बर के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस दिन बच्चे अपने गैंड पेरेंट्स के साथ समय बिताते हैं और उन्हें गिफ्ट देते हैं.
Grandparents' Day: हर साल पूरे विश्व में सितंबर महीने के दूसरे रविवार को ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया जाता है. ग्रैंड पेरेंट्स डे पर बच्चे अपने दादा दादी के प्रति अपने लगाव और प्यार दिखाते हैं. मदर्स डे और फादर्स डे की तरह पूरा दिन अपने दादा-दादी को समर्पित है. 1978 में राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने दादा-दादी दिवस के रूप में मनाए देने की घोषणा पर हस्ताक्षर किए थे. अमेरिका में पहला राष्ट्रीय दादा-दादी दिवस 10 सितंबर 1978 को मनाया गया था. माता-पिता अपने बच्चे के लिए हर समय नहीं रह सकते हैं और उस समय दादा-दादी एक बड़ी भूमिका निभाते हैं.
क्यों मनाया जाता है ये दिन
इस खास दिन की शुरुआत 1970 में हुई थी. अमेरिका में मैरियन मैकुडे नाम की एक दादी के 43 ग्रैंड बच्चे थे. वे चाहती थी किग्रैंड पैरेंट़्स और ग्रैंड चिल्ड्रन की बीच आपसी संबंध बढ़िया होने चाहिए. सभी एक दूसरे के साथ समय बिताएं. इसके लिए उन्होंने 1970 में एक अभियान छेड़ा था.वे इस दिन को नेशनल हॉलीडे बनाना चाहती थीं, ताकि सभी बच्चे अपने दादा-दादी, नाना-नानी के साथ समय बिताएं. मैरियन मैकुडे ने 9 साल तक ये अभियान चलाया. जिसके अमेरिका के तत्कालीन प्रेसिडेंट जिमी कार्टर ने 1979 को ग्रैंड पैरेंट्स डे घोषित किया. सबसे पहले एज यूके नाम की एक चैरिटी ने 1990 में ग्रैंड पैरेंट्स डे मनाया.
ग्रैंड पेरेंट्स डे का महत्व
दादा-दादी का बच्चों के जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है. वह अपने पोती-पोतियों के साथ खेलना और उनके साथ समय बिताना बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं. वह अपने अनुभवों के जरिए बच्चों को भी कई बातें सिखाते हैं.
TRENDING NOW
अलग-अलग तारीखों पर मनाया जाता है
दादा-दादी दिवस कई देशों द्वारा साल भर में अलग-अलग दिनों में मनाया जाता है. अमेरिका में, इस दिन को मजदूर दिवस के बाद पहले रविवार के रूप में चिह्नित किया जाता है, जो सितंबर के पहले सोमवार को मनाया जाता है. इसी तरह का त्योहार ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, हांगकांग, जापान, फिलीपींस, पोलैंड और अन्य देशों में भी वर्ष के दौरान अलग-अलग तिथियों पर मनाया जाता है.
इस दिन ग्रैंड पैरेंट़्स को क्या गिफ्ट दें.
उनकी पसंद का दें उपहार- अगर उन्हें गार्डेनिंग पसंद है, तो पौधे गिफ्ट करें. अगर उन्हें पूजा-पाठ करना पसंद हो, तो उन्हें धार्मिक किताबें, ऑडियो या वीडियो सीडी गिफ्ट करें. इसके साथ उन्हें कोई नई टेक्निक सीखा सकते हैं. आप चाहें तो उन्हें सरप्राइज डिनर पर भी लेकर जा सकते हैं. इस दिन उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताएं या तो एक पूरे परिवार के साथ गेट टूगेदर प्लान करें. इस दिन नानी-दादी को कहानियां सुनाने को कहें. साथ ही उनके प्रति आभार भी व्यक्त करें.
05:07 PM IST