Gadar-2 Song Khairiyat: बेटे को बचाने एक बार फिर सरहद पार पाकिस्तान निकले सनी देओल, आंखों में आंसू ला देगा ये सॉन्ग
Gadar-2 फिल्म का एक और गाना 'खैरियत' आज रिलीज कर दिया गया है. 3 मिनट, 10 सेकेंड का ये गाना सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा पर फिल्माया गया है. ये गाना आपको इमोशनल कर देगा.
बेटे को बचाने एक बार फिर सरहद पार पाकिस्तान निकले सनी देओल, आंखों में आंसू ला देगा ये सॉन्ग
बेटे को बचाने एक बार फिर सरहद पार पाकिस्तान निकले सनी देओल, आंखों में आंसू ला देगा ये सॉन्ग
Gadar 2 Song Release: मोस्ट अवेटेड फिल्म गदर-2 का नया गाना 'खैरियत' आज मंगलवार को रिलीज कर दिया गया है. ये गाना बेहद इमोशनल कर देने वाला है. 3 मिनट, 10 सेकेंड का ये गाना सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा पर फिल्माया गया है. इस गाने को सुनने के बाद आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. इस गाने में सनी देओल एक ट्रक पर बैठकर कहीं जा रहे हैं और रास्ते भर अपने बेटे की यादों में खोए हुए उसकी खैरियत की दुआ कर रहे हैं. साथ ही अमीषा पटेल भी बेटे के लिए दुआ करती नजर आ रही हैं.
11 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि 11 अगस्त को सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत 'गदर 2' सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले फिल्म का उड़ जा काले कौवा गाना रिलीज किया गया था. इस गाने को लोगों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. आज इस फिल्म का दूसरा गाना 'खैरियत' रिलीज किया गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया और कम्पोज मिथुन ने किया है. गाने को लिखने वाले सईद कादरी हैं.
Khairiyat, woh jazbaat hai jiska ehsaas family ke saath hone se hota hai. ❤️#Khairiyat song out now.
— Zee Studios (@ZeeStudios_) July 18, 2023
🔗 - https://t.co/uCZf8OdowB#Gadar2 releasing in cinemas on 11th August. 🎞️@Gadar_Official @iamsunnydeol @ameesha_patel @iutkarsharma @Anilsharma_dir @anilsharmaprod… pic.twitter.com/Hgdtl4aEtQ
दिल छू लेगा ये गाना
खैरियत' गाना फिल्म के तीन महत्वपूर्ण पात्रों सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष के इर्द-गिर्द घूमता है. जब आप इस गाने को पहली बार सुनेंगे तो ये आपके दिल को छू लेगा. इस गाने में तारा सिंह का बेटा जीते पाकिस्तान में कहीं फंसा हुआ है. इस बार सनी देओल अपने बेटे को बचाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं.
TRENDING NOW
वहीं सकीना भी अपने बेटे के लिए रो रही हैं और अल्लाह से उसकी सलामती की दुआ कर रही है. वहीं गाने के आखिर में सनी देओल एक कब्र पर आंसू बहा रहे हैं. गदर-2 फिल्म में लंबे समय बाद अमीशा पटेल और सनी देओल को साथ देखकर आपकी 'गदर' को लेकर सालों पुरानी यादें ताजा हो जाएंगीं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:17 PM IST