Father’s Day 2023 Wishes: पापा को इस Special Day पर करना है इमोशनल, तो फटाफट Save कर लें ये शानदार मैसेज
Father’s Day 2023 Emotional Messages: फादर्स डे के दिन अगर आप अपने पिता से दूर हैं, तो उन्हें सुबह-सुबह एक ऐसा मैसेज भेजें, जो आपकी भावनाओं को उनके सामने व्यक्त कर सके और उन्हें अहसास करवा सके कि आपके लिए पिता का स्थान कितना बड़ा है.
पापा को इस Special Day पर करना है इमोशनल, तो फटाफट Save कर लें ये शानदार मैसेज
पापा को इस Special Day पर करना है इमोशनल, तो फटाफट Save कर लें ये शानदार मैसेज
Father’s Day 2023 Quotes and Messages: जीवन में पिता का होना उस छाया की तरह है, जो बच्चों को हर दुख से बचाती है. आज हम जो कुछ भी हैं, पिता की कड़ी मेहनत, नि:स्वार्थ प्रेम और बेहतर परवरिश के कारण ही हैं. ऐसे पिता को शुक्रिया कहने का दिन है फादर्स डे (Father’s Day). इस दिन अपने पिता के लिए वो हर काम करने का प्रयास कीजिए जो उन्हें खुशी दे सके. अगर आप अपने पिता से दूर हैं, तो उन्हें सुबह-सुबह एक ऐसा मैसेज भेजें, जो आपकी भावनाओं को उनके सामने व्यक्त कर सके और उन्हें अहसास करवा सके कि आपके लिए पिता का स्थान कितना बड़ा है. आप उनसे कितना प्रेम करते हैं.
- एक स्तंभ हो आप, एक विश्वास हो आप,
आपसे है अस्तित्व मेरा, मेरे पिता हो आप.
Happy Father’s Day Papa
- धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊंचाई है,
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें हैं,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते हैं.
फादर्स डे मुबारक हो पापा
TRENDING NOW
- जिस मजबूत नींव पर टिके हैं पांव मेरे,
वो कुछ और नहीं मेरे पिता के कंधे हैं.
Happy Fathers Day 2023
- पिता हारकर बाज़ी हर बार मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.
फादर्स डे की बहुत बहुत शुभकामनाएं पापा
- गाना भले न आता हो, पर मेरे लिए वो गाते हैं,
कभी मिठाई, कभी खिलौने, कभी आइसक्रीम दिलाते हैं,
सही राह दिखाने को कई बार कठोर बन जाते हैं,
फिर भी इस दुनिया में पापा ही मेरे सच्चे साथी कहलाते हैं.
Happy Fathers Day 2023
- आज भी ख्वाहिशें मेरी कम नहीं होतीं,
तंगी के आलम में भी पापा की आंखें नम नहीं होतीं.
हैप्पी फादर्स डे पापा
- है समाज का नियम भी ऐसा, पिता सदा गंभीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आंखों से न नीर बहे,
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, लेकिन अलग तस्वीर रहे.
फादर्स डे की आपको हार्दिक शुभकामनाएं पापा
– जलती धूप में वो आरामदायक छांव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पांव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है.
Happy Fathers Day 2023
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:17 PM IST