Father’s Day 2023 Gifts: पार्टी-सरप्राइज बहुत हो गया, इस बार पापा को गिफ्ट करें वो चीजें, जिसकी उन्हें वाकई जरूरत हो
Useful Gifts for Father’s Day 2023: पार्टी-सरप्राइज जैसे गिफ्ट्स तो आप बहुत बार देते रहे होंगे, इस बार पिता को वो चीज गिफ्ट करें जिसकी उन्हें बहुत जरूरत हो, लेकिन वो घर की तमाम जरूरतों को देखते हुए इसे टालते रहे हों.
Image- Freepik
Image- Freepik
Father’s Day Gift Ideas:आने में कुछ ही समय बाकी रह गया है. आने वाले रविवार यानी 18 जून को फादर्स डे है. इसकी प्लानिंग अभी से शुरू हो गई होगी. तमाम लोग पिता का दिल जीतने के लिए पार्टी और सरप्राइज की तैयारी करने में जुटे होंगे. लेकिन पार्टी-सरप्राइज जैसे गिफ्ट्स तो आप बहुत बार देते रहे होंगे, इस बार अपने पापा को वो चीज गिफ्ट करें जिसकी उन्हें बहुत जरूरत हो, लेकिन वो इसे घर की तमाम जरूरतों को देखते हुए टालते रहे हों. यहां जानिए गिफ्ट आइडियाज.
स्पेक्स होल्डर
अगर आपके पिता चश्मा पहनते हैं, तो आपने ऐसा कई बार देखा होगा कि चश्मा उतारने के बाद वे कई बार भूल जाते होंगे कि उन्होंने अपना चश्मा कहां रखा है. इसके अलावा चश्मा इधर-उधर रखने से टूटने का डर भी बना रहता है. ऐसे में आप उन्हें स्पेक्स होल्डर गिफ्ट कर सकते हैं. इसे वो आसानी से कहीं भी टेबल पर रख सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. ये गिफ्ट न सिर्फ उनके काम का होगा, बल्कि पसंद भी आएगा.
योगा मैट
दुनिया में सेहत से बड़ी कोई चीज नहीं होती और फिटनेस के लिए योग और एक्सरसाइज करना बहुत जरूरी है. आप अपने पिता को योग और एक्सरसाइज के लिए योगा मैट गिफ्ट कर सकते हैं. इस रोलिंग मैट को लेकर वो किसी पार्क या खुले साफ स्थान पर एक्सरसाइज आसानी से कर सकते हैं.
रेडियो
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
भले ही आज जमाना बदल गया है, लेकिन आज भी जब पुराने गाने चलते होंगे, तो पिता को उसमें मग्न होते हुए आपने देखा होगा. पिता की पसंद को समझते हुए आप उन्हें रेडियो गिफ्ट कर सकते हैं. ये गिफ्ट उन्हें बहुत अच्छा लगेगा.
मसाज पिलो
दिनभर ऑफिस में काम करने के बाद जब हमारे पिता घर पर आते हैं तो काफी थक जाते हैं. कई बार थकान के कारण शरीर में दर्द महसूस होता है, लेकिन वो किसी को जताते नहीं. उनकी तकलीफ को समझते हुए आप उन्हें मसाज पिलो दे सकते हैं. ये उनके लिए काफी यूजफुल होगा.
किताबें
अगर पिता लेखन के काम से जुड़े हैं, उन्हें पढ़ने-लिखने का शौक है, तो आप उन्हें कुछ किताबें और नॉवेल तोहफे के तौर पर दे सकते हैं. अगर पिता बुजुर्ग हैं तो ये किताबें उनके अकेलेपन की बेहतर साथी बन सकती हैं. इसके अलावा अगर वो देर रात तक काम करते हैं, तो आप उन्हें स्टडी लैंप गिफ्ट कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:23 PM IST